हत्या मामले में NIA ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हत्या मामले में NIA ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तमिलनाडु के तंजावुर में ‘‘धर्मांतरण के एक कार्यक्रम’’ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी

तमिलनाडु के तंजावुर में ‘‘धर्मांतरण के एक कार्यक्रम’’ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं का विरोध करने वाले व्यक्ति की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी शाली उर्फ एम. अहमद शाली को एर्नाकुलम से गिरफ्तार किया गया। समझा जाता है कि वह धर्मांतरण करने वाली उस कथित टीम का प्रमुख था जिसकी पांच फरवरी 2019 को रामालिंगम के साथ कहासुनी हुई थी। उसी दिन रामालिंगम की हत्या कर दी गयी थी। 
एनआईए ने आरोप लगाया कि आरोपी पीएफआई और एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं की साजिश संबंधी बैठकों में भी हिस्सा ले चुका था और वहीं उन्होंने रामलिंगम पर हमला करने की साजिश रची थी। 
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को एर्नाकुलम में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा तथा ट्रांजिट रिमांड पर उसे चेन्नई ले जाया गया है जहां एनआईए की विशेष अदालत में उसे पेश किया जायेगा। 
शुरू में मामला तंजावुर जिले के तिरुविदईमरुदुर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था लेकिन बाद में इसे एनआई ने अपने हाथों में ले लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।