एनजीटी ने रेत खनन पर कोल्लम जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनजीटी ने रेत खनन पर कोल्लम जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रेत खनन पर कोल्लम जिला प्रशासन से बुधवार को एक रिपोर्ट मांगी। केरल

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रेत खनन पर कोल्लम जिला प्रशासन से बुधवार को एक रिपोर्ट मांगी। केरल के तटीय गांव अलप्पड़ में रेत खनन गतिविधि के पर्यावरणीय प्रभाव पर 17 वर्षीय एक लड़की के वीडियो के वायरल होने के बारे में छपी एक खबर का संज्ञान लेने के बाद अधिकरण ने कोल्लम जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कोल्लम जिला मजिस्ट्रेट को एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

बंगाल के लिए रथयात्रा की जगह बीजेपी का नया प्लान, अमित शाह बंगाल में करेंगे 5 रैलियां

पीठ ने कहा, ‘‘जिला मजिस्ट्रेट, कोल्लम और केरल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (केएसपीसीबी) इस मामले को देखें और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करें तथा इस संबंध में की गई तथ्यात्मक कार्रवाई रिपोर्ट ईमेल के जरिये इस आदेश की प्रति प्राप्त होने के एक महीने के भीतर अधिकरण को सौंपी जाये।’’

पीठ ने कहा, ‘‘जिला मजिस्ट्रेट, कोल्लम को क्षेत्र के जिला खनन अधिकारी को साथ लेने की स्वतंत्रता दी जाती है। केएसपीसीबी समन्वय और अनुपालन के लिए नोडल एजेंसी होगी। इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 मार्च को होगी।

अधिकरण ने यह निर्देश इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर पर स्वत:संज्ञान लेने के बाद दिया है। इस खबर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा काव्या एस का उल्लेख किया गया है जिसने अपने गांव अलप्पड़ में दशकों से हो रही रेत खनन गतिविधि के पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में एक वीडियो बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।