मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़, सोनम का प्यार कोई और! राज को प्यार में फंसाकर किया यूज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़, सोनम का प्यार कोई और! राज को प्यार में फंसाकर किया यूज

राजा हत्याकांड में नया मोड़, छठे शख्स की तलाश जारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद सोनम और चार अन्य आरोपियों को शिलांग सदर पुलिस स्टेशन की अलग-अलग कोठरियों में रखा गया। वहीं अब राजा हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम, राज और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के अलावा इस मर्डर में कोई छठा शख्स भी शामिल हो सकता है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। राजा की पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। समेत सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सोनम ने अपने प्रेमी राजा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या करवाई। राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को शिलांग सदर पुलिस स्टेशन की अलग-अलग कोठरियों में रखा गया। वहीं अब राजा हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम, राज और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के अलावा इस मर्डर में कोई छठा शख्स भी शामिल हो सकता है।

सोनम ने राज को बनाया मोहरा?

पुलिस को लगता है कि सोनम ही इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड हो सकती है। अधिकारियों का मानना है कि सोनम ने धोखे में रखा और राज को मोहरा की तरह इस्तेमाल किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा भी हो सकता है कि सोनम ने सभी आरोपियों को अपने जाल में फंसाया हो। उसने राज को प्यार का वादा किया और दूसरों को पैसे का लालच दिया। पुलिस को शक है कि सोनम किसी और के साथ भागने की योजना बना रही थी और राज का मोहरा बनाकर उसने राजा की हत्या को अंजाम दिया।

सभी एक-दूसरे को बता रहे मास्टरमाइंड

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं। सोनम का कहना है कि राज इस मर्डर का मास्टमाइंड है, जबकि राज का कहना है कि सोनम ने यह सारा प्लान बनाया था। अब पुलिस सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगा। दोनों के एक-ूदसरे को मास्टरमाइंट बताने के कारण पुलिस को लगता है कि सोनम के षड़यंत्र में कोई और भी शामिल हो सकता है।

Sonam Raghuvanshi

राज भाई है तो तीसरा शख्स कौन है?

वहीं, सोनम के परिजन और प्लाईवुड कंपनी में काम करने वाले लोग बार-बार यही कह रहे हैं कि सोनम और राज के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। सोनम के भाई गोविंद ने भी कहा- राज सोनम को दीदी कहता था और सोनम पिछले तीन साल से उसे राखी बांध रही थी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि अगर वाकई सोनम और राज के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था तो फिर उसने किसके लिए अपने पति की हत्या की?

सोनम और राज को अलग-अलग सेल में रखा गया

सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह और आकाश राजपूत को सदर थाने की एक सेल में रखा गया है, जबकि विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी को दूसरी सेल में रखा गया है। पुलिस ने सोनम को खाना परोसा और उसने खाया। कोर्ट में पेशी से पहले और बाद में वह काफी शांत दिखी। पुलिस ने सदर थाने और सभी सेल में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि आरोपियों के व्यवहार पर कड़ी नजर रखी जा सके।

सोनम का सुहाग बना सुराग! मंगलसूत्र ने खोला राजा की हत्या का राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।