देश का सबसे सुंदर स्मार्ट सिटी बनेगा नया रायपुर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश का सबसे सुंदर स्मार्ट सिटी बनेगा नया रायपुर

NULL

रायपुर : छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नया रायपुर को राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। देश के सौ स्मार्ट सिटी में नया रायपुर भी शामिल है। मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा है कि नया रायपुर में स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार होने लगी है। मूलभूत जरूरतों को चिन्हांकित कर वहां नए सिरे से सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया गया है। सरकार का प्रयाास है कि नया रायपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पेयजल की बुनियादी जरूरतों के अलावा ग्रीनरी, स्वच्छता पर विशेष तौर पर फोकस किया जाए।

छत्तीसगढ़ में नारडा का आनलाइन भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे का भी शुभारंभ कर दिया गया है। नारडा की ओर से ही नया रायपुर में स्मार्ट सिटी को मूर्त रूप दिया जा रहा है। सरकार का दावा है कि नया रायपुर को देश के सबसे अच्छे और सुंदर स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए बेहतर कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुताबिक भविष्य की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए निर्माण पर जोर दिया गया है।

नया रायपुर को वर्ष 2030 की जरूरतों के मुताबिक विकसित किया जा रहा है। वहीं स्मार्ट सिटी के निर्माण में नया रायपुर के आसपास के गांवों का स्वरूप बदले बिना ही सुविधाएं विकसित करने की दिशा में काम हो रहे हैं। नया रायपुर को जनकेन्द्रित बनाने के दावे करते हुए सीएम ने कहा कि आपसी सहमति के आधार पर ही यहां पांच हजार हेक्टेयर जमीन की सीधी खरीदी की गई।

भूमि अधिग्रहण की गाइड लाइन से दो गुनी राशि संबंधित किसानों को दी गई है। नया रायपुर को 41 सेक्टरों में विभाजित करते हुए करीब 27 फीसदी एरिया को ग्रीन क्षेत्र के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। ट्रांजिट ओरिएंटेड कांसेप्ट के मुताबिक ही स्वरूप आगे बढ़ाने की कोशिशें हो रही है। यह भी ध्यान में रखा गया है कि आसपास के लोग यहां आकर काम करने की स्थिति में रहें।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।