कभी पूजा की थाली नही पकड़ने वाले वो अब मंदिर जा रहे हैं, बड़े-बड़े तिलक लगा रहे है : CM शिवराज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी पूजा की थाली नही पकड़ने वाले वो अब मंदिर जा रहे हैं, बड़े-बड़े तिलक लगा रहे है : CM शिवराज

NULL

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने आज गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस तथा इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना गुजरात की दो महान हस्तियों महात्मा गांधी और सरदार पटेल से की।

भरूच जिले के अंकलेश्वर में भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा के अंतिम दिन आयोजित सभा में उन्होंने अपने खास लहजे में राहुल गांधी की गुजरात के हालिया मंदिर दौरों के चुनाव प्रेरित होने का व्यंज्ञ भी किया और कहा कि जिस व्यक्ति ने आज तक पूजा की थाली नहीं उठाई वह अब मंदिरों में जाकर बडे बडे तिलक लगा रहा है और मालाये पहन रहा है।

उन्होंने कहा,’राहुल गांधी आज कल बहुत धार्मिक हो गये हैं। मंदिर जा रहे हैं और न केवल मंदिर जा रहे हैं बल्कि बडे बडे तिलक लगा रहे हैं और मालाएं पहन रहे हैं। जिस आदमी ने कभी पूजा की थाली नहीं उठायी वह राम-राम कर रहे हैं, मां दुर्गा के मंदिर में पहुंच जा रहे हैं।’ ज्ञातव्य है कि राहुल ने पिछले माह गुजरात में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत द्वारका के जगत मंदिर में पूजा कर की थी। इसके बाद वह चोटिला के चामुंडा माता मंदिर और पाटीदारों की कुलदेवी मां खोडल के मंदिर में भी गये।

हाल में वह मध्य गुजरात के संतराम मंदिर समेत कई मंदिरों में गये थे। उन्होंने सलिया के कबीर मंदिर में भजन में भी भाग लिया था। शिवराज चौहान ने आरएसएस में महिलाओं के नहीं होने को लेकर दिये गये राहुल गांधी के हालिया बयान की भी निंदा की और उन पर महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया। राहुल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि आरएसएस की शाखाओं में हाफ पैंट पहने पुरूष तो दिखते हैं पर ऐसी महिलाएं नजर नहीं आतीं।

उन्होंने कहा कि गुजरात ने भाजपा के शासन में जबरदस्त प्रगति की है जिसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है पर राहुल गांधी को यह नहीं दिखता। उन्होंने इस मौके पर कई आंकडे भी पेश किये और कांग्रेस तथा भाजपा के शासनकाल की तुलना की। उन्होंने कहा कि गुजरात की धरती पर ही बापू और सरदार पटेल जैसी हस्तियां हुई हैं और इसी धरती पर राहुल जैसे यशस्वी का जन्म भी हुआ है जो केवल भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि एक वैश्विक नेता बन गये हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर का मामला अगर शुरू में ही सरदार पटेल को दे दिया गया होता तो यह समस्या हीं नहीं बना होता। पर नेहरूजी ने इसके अपने पास रख लिया। इसलिए कांग्रेस की समस्या के लिए कांग्रेस और नेहरूजी जिम्मेदार हैं। गुजरात और मध्यप्रदेश को एक मां की दो संताने और भाई-भाई बताते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि दोनो नर्मदा मां की संतान हैं। नर्मदा के बिना दोनो प्रदेशों के अस्तित्व की ही कल्पना कठिन है।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को गुजरात का विकास दिखे, इसके लिए उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए कैंप लगाने की जरूरत है। उन्होने गुजरात के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि एशिया में जलापूर्ति का सबसे बडा नेटवर्क गुजरात में है। मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर दरवाजा लगाने की अनुमति दिलायी और इसके लिए वह केंद्र की यूपीए सरकार से दस साल तक लडे थे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।