Nepal Bus Accident: 40 भारतीयों को लेकर पोखरा से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
Girl in a jacket

Nepal Bus Accident: 40 भारतीयों को लेकर पोखरा से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident: नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक भारतीय बस संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी। इस बस में 40 भारतीय सवार थे। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है, लेकिन प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है।

Highlights

  • पोखरा से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी
  • बस में 40 भारतीय सवार
  • रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

नेपाल के तनहुन में बड़ा सड़क हादसा

नेपाल के तनहुन जिले मेंशुक्रवार सुबह 11.30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा(Nepal Bus Accident) हो गया। यहां एक भारतीय बस जो पोखरा से काठमांडू जा रही थी, संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी। इस बस में लगभग 40 भारतीय सवार थे। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है, लेकिन प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय बस जब तनहुन जिले में दाखिल हुई तो यहां मार्सयांगडी नदी में जा गिरी। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राय ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है।

यात्रियों से भरी UP रोडवेज की बस नहर में गिरी, 40 से ज्यादा लोग लापता - Nepal  Bus Accident Indian Bus UP Roadways Fell Into Marsyangdi River In Tanahun

सेना द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू

इस घटना(Nepal Bus Accident) के बाद से सोशल मीडिया पर नेपाल ट्रेंडिंग में है। सोशल मीडिया यूजर लगातार नेपाल की सड़क हादसे का वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं और लोगों के सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल और नेपाल की सेना मौके पर पहुंच गई है। नेपाल की सेना द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। ज्ञात हो कि पोखरा नेपाल का टूरिस्ट प्लेस है। नेपाल घूमने के लिए आने वाले लोग पोखरा जरूर आते हैं।

While walking on the road in Nepal the bus suddenly jumped into the river  more than 8 passengers died/नेपाल में सड़क पर चलते-चलते अचानक नदी में कूद गई  बस, 8 से अधिक

Nepal Bus Accident: बस में 40 भारतीय सवार

बताया जा रहा है कि सभी 40 लोग घूमने के सिलसिले में नेपाल आए थे। वहीं, गाड़ी उत्तर प्रदेश की है। माना जा रहा है कि बस में सवार लोग भी यूपी के रहने वाले होंगे। इधर, उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त के अनुसार, नेपाल में हुई घटना के संबंध में, हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या राज्य से कोई इसमें शामिल है या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।