मेडिकल छात्र रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही आज एनटीए ने एंट्रेंस टेस्ट के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की है. इसके साथ ही नीट यूजी मेडिकल एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं.
NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए) ने 14 जून 2025 को NEET UG 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.इस वर्ष राजस्थान के महेश कुमार ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ AIR 1 हासिल किया है.महेश कुमार का स्कोर 720 में से 720 अंक था, जो उन्हें शीर्ष स्थान दिलाने में सफल रहा.इस वर्ष की परीक्षा में 22 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो 552 शहरों और 14 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में आयोजित की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल छात्र रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. वहीं आज एनटीए ने एंट्रेंस टेस्ट के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की है. इसके साथ ही नीट यूजी मेडिकल एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं. वहीं एनटीए की ओर से जारी लिस्ट में नीट 2025 AIR 1 रैंक होल्डर और टॉप 100 रैंकर्स की लिस्ट भी जारी की गई है.
नीट यूजी टॉपर लिस्ट 2025
2024: टॉप 5 फीमेल नीट टॉपर्स
2024: टॉप नीट टॉपर्स लिस्ट
बता दें, कि पिछले साल, नीट यूजी 2024 में एक शानदार रिकॉर्ड सामने आया था. 17 उम्मीदवारों ने AIR 1 हासिल की थी.सभी के 720 में से 720 मार्क्स आए थे. ऐसे में इसके कई कारण बताए गए. ऐसे में एनटीए ने बताया कि एग्जाम पहले से थोड़ा आसान था. इसके अलावा, जिन सेंटर्स पर कैंडिडेट्स का टाइम की बर्बादी हुई थी, उन्हें ग्रेस मार्क्स भी दिए गए थे.