NEET Paper Leak : नीट का पेपर लीक! NTA ने दी सफाई
Girl in a jacket

NEET Paper Leak : नीट का पेपर लीक! NTA ने दी सफाई

NEET Paper Leak

NEET Paper Leak : 5 मई को आयोजित नीट यूजी 2024 का क्वेश्चन पेपर आउट होने की खबर आई है। बता दें कि देशभर के 4750 केंद्रों पर नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। अब NEET Exam 2024 का संचालन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने खुद पेपर आउट होने की सूचना दी है।

Highlights

  • NEET का पेपर हुआ लीक
  • एनटीए ने जारी किया नोटिस 
  • 5 मई को आयोजित हुई थी परीक्षा

NTA ने नोटिस में क्या कहा

NEET Paper Leak
NEET Paper Leak

एनटीए ने नोटिस जारी करते हुए लिखा की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के संज्ञान में आया है कि नीट यूजी 2024 परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक द्वारा NEET Question Paper गलत बांटा गया। इस कारण कुछ परीक्षार्थी इनविजिलेटर्स के रोकने के बावजूद भी बलपूर्वक परीक्षा केंद्र से नीट क्वेश्चन पेपर लेकर जबरन बाहर आ गए।

NTA ने दी सफाई

एनटीए ने आगे कहा कि इस प्रकरण से एग्जाम के दौरान नीट का प्रश्न पत्र परीक्षा के दौरान बाहर आने से बाकी परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की अखंडता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इसके अलावा एनटीए ने आगे कहा कि इस परीक्षा केंद्र को छोड़कर बाकी सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से निर्धारित समय पर एग्जाम शुरू हुआ और शांति पूर्वक आयोजित हुआ।

NTA ने लिया एक्शन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया है कि सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया कि जिस सेंटर पर ये घटना हुई, वहां प्रभावित करीब 120 स्टूडेंट्स के लिए आज 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।