मुंबई : रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने घोटाले में फंसे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की रेटिंग को निगरानी में रखा है। बैंक के 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के खुलासे के बाद क्रिसिल ने यह कदम उठाया है। रेटिंग एजेंसी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को उसके विभिन्न ऋण जुटाने के साधनों को ‘एएए’ और ‘एए’ रेटिंग दे रखी है। क्रिसिल ने कहा, ‘‘धोखाधड़ी के खुलासे के बाद हमने पीएनबी के ऋण जुटाने के माध्यमों (बांड) को दी गयी रेटिंग को निगरानी में रखा है।’’
एजेंसी ने कहा कि हमने इस बारे में पीएनबी प्रबंधन से चीजों को स्पष्ट करने की मांग की है जिसमें वसूली की संभावना, अनुमानित प्रावधान, पूंजीकरण अनुपात पर संभावित प्रभाव तथा अतिरिक्त पूंजी समर्थन की उम्मीद शामिल है। क्रिसिल ने हालांकि, कहा कि मामले में स्पष्टता आने के बाद वह रेटिंग को निगरानी से हटा देगा और उसके बारे में अंतिम निर्णय करेगा। बैंक का सकल एनपीए दिसंबर 2017 को समाप्त अवधि में 12.11 प्रतिशत पर बना हुआ है। हालांकि, यह एक साल पहले के 13.70 प्रतिशत के स्तर से कम है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।