रूझानों में NDA का आंकड़ा 300 के पार, मोदी बोले ये भारत की जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूझानों में NDA का आंकड़ा 300 के पार, मोदी बोले ये भारत की जीत

लोकसभा चुनाव 2019 के फाइनल राउंड में नरेंदे मोदी का जमकर डक्का बज गया है क्युकी रुझानों के

लोकसभा चुनाव 2019 के फाइनल राउंड में नरेंद्र मोदी का जमकर डंका बज गया है क्युकी रुझानों के हिसाब से तस्वीरें लगभग साफ़ हो चुकी है की मोदी एकबार फिर से शानदार वापसी करते हुए सरकार बना रहे है इस जीत को देख NDA नेताओ की ख़ुशी फूले नहीं समां रही और सभी भाजपा नेता जीत के जश्न में डूब चुके  है और इस जीत का असर ट्विटर पर भी देखा जा सकता है जहा नेता इस जीत को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
साथ में हम बढ़ते हैं। साथ में हम समृद्ध होते हैं। हम सब मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। -भारत फिर से जीता!
1558604771 modi tweet
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया- ये भारत की जीत है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के सफल नेतृत्व में भाजपा ने इतिहास रच दिया है। देश की जनता को और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। 
1558604839 nitin gadgari
नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- एग्जिट पोल सही थे। अब केवल भाजपा और एनडीए को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना बच गया है।
1558604861 omar abdullah
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं
1558604877 sushma sawraj
सुशिल कुमार मोदी- क्या आदमी है! क्या जनादेश! जबकि उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा How is the Josh? Khamosh! 
1558604923 sushil kumar modi tweet 2
1558604896 sushil kumar modi tweet 1
केरल की तिरुवनंतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने ट्वीट किया- 67% की गिनती के साथ, मेरा नेतृत्व 42,000 पार कर गया है और मैं अपने एमपी निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्रों में से छह में अग्रणी हूं। #TharoorForTvm राष्ट्रीय चित्र के बारे में दुखी और निराश
1558604964 shashi tharoor
लखनऊ सीट पर भाजपा से निवर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- आम चुनावों में यह ऐतिहासिक जीत मोदीजी के दूरदर्शी नेतृत्व, अमित शाहजी की गत्यात्मकता और जमीन पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। 
1558605095 rajnath singh tweet
अरुणाचल पश्चिम सीट पर भाजपा के नेता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू  ने लिखा-पहले दौर की मतगणना के बाद मैंने अरुणाचल प्रदेश में अरुणाचल (पश्चिम) लोकसभा सीट से 30,000 (तीस हज़ार) से अधिक की बढ़त ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।