नक्सलियों ने दी अक्षय-साइना को धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नक्सलियों ने दी अक्षय-साइना को धमकी

NULL

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को नक्सलियों से धमकी मिली है। नक्सली हमलों में मारे गए जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करने के लिए के लिए कदम बढ़ाया है। लेकिन माओवादियों को इनका आगे बढ़कर सीआरपीएफ के जवानों की मदद करना पसंद नहीं आ रहा। नक्सलियों ने एक लेटर के जरिये अक्षय-साइना को धमकी दी है कि अगर जवानों की मदद की, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। अक्षय-सायना की आर्थ‍िक सहायता के लिए नक्सलियों ने कड़ी निंदा की है।

प्रेस नोट में अक्षय-साइना को धमकाने के साथ-साथ नक्सलियों ने सीआरपीएफ के शहीद जवानों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने लिखा है, ‘इन्हें देशभक्त नहीं कहा जा सकता, बल्कि देश की गरीब जनता के हत्यारे हैं। बस्तर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती गरीब जनता के दमन के लिए की गई है। खूनी कुत्तों को शहीद मानकर सीनियर एक्टर अक्षय कुमार और साइना नेहवाल द्वारा पीजीएलए के हमले में मारे गए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की कड़ी निंदा करते हैं’।

press noteछत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले दिनों हुए नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 25 जवानों की मौत हो गई थी। अक्षय कुमार और साइना नेहवाल ने मारे गए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। अक्षय कुमार ने सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 9-9 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। वहीं साइना ने भी शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये  देने का एलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।