Chhattisgarh Civil Society and Dr. Navjot Kaur : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू मुश्किल से घिर गए हैं। सिद्धू ने दावा किया था कि आयुर्वेद से उन्होंने पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर का इलाज किया है। उनके इस दावे को विशेषज्ञों ने खारिज किया था। अब नवजोत की पत्नी को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (सीसीएस) से 850 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है।
डाइट प्लान से कैंसर के स्टेज-4 का इलाज बताया था
दरअसल, सिद्धू ने दावा किया था कि पत्नी नवजोत कौर का स्टेज-4 कैंसर का इलाज डाइट प्लान से हुआ है। यह भी कहा था कि मेरे लिए डॉक्टर भगवान का रूप हैं। शुरुआत में कैंसर पर एलोपैथी से काबू पाया था। मेरे घर में डॉक्टर रह चुके हैं। उन्होंने पत्नी का पूरा डाइट प्लान सोशल मीडिया पर जारी किया था। वैसे, बाद में सिद्धू को इस दावे के कारण देशभर के डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी।
लोगों को भ्रमित कर रहे झूठे दावे
सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने चिंता जताया कि इस तरह के झूठे दावे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्हें एलोपैथिक दवाओं और चिकित्सा के बारे में निगेटिव सोचने पर मजबूर कर रहे। यहां तक कि कैंसर रोगियों को दवा लेने से रोकने को मजबूर किया जा रहा, जिससे उनकी मौत का खतरा बढ़ा है।
इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग
डॉ. सोलंकी ने कहा कि उनके पास सभी दस्तावेज हैं, मगर मरीज की गोपनीयता के मद्देनजर इसे सामने नहीं ला रहे हैं। इन मामलों पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सोसाइटी ने लीगल नोटिस भेजकर सात दिनों में इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर 850 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा।