BJP में शामिल होने के लिए 1 करोड़ का ऑफर मिला : नरेंद्र पटेल हार्दिक पटेल के करीबी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP में शामिल होने के लिए 1 करोड़ का ऑफर मिला : नरेंद्र पटेल हार्दिक पटेल के करीबी

NULL

गुजरात चुनाव से पहले राज्य में पार्टियों के बीच राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। आरोपों के दौर के बीच आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे पाटीदार समुदाय के नेता नरेंद्र पटेल ने बड़ा खुलासा किया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के करीबी माने जाने वाले नरेंद्र का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें अपनी पार्टी ज्वॉइन करने के लिए करीब 1 करोड़ का ऑफर दिया।

उन्‍होंने रविवार देर रात बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनको हार्दिक पटेल का साथ छोड़कर बीजेपी के पाले में आने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया। उन्‍होंने नोटों की गड्डियां दिखाते हुए यह भी कहा कि 10 लाख रुपये उनको एडवांस में भी दिए गए। नरेंद्र पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं।

उन्‍होंने रविवार शाम ही हार्दिक के पूर्व सहयोगी वरुण पटेल की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा था। वरुण और रेशमा पटेल इससे पहले शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए थे। नरेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”ये पैसा मुझे नहीं चाहिए, मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। मैं राजकीय अपेक्षा के लिए नहीं आया हूं।” रेंद्र के मुताबिक उन्हें बीजेपी में शामिल करने में अहम भूमिका पाटीदार आरक्षण आंदोलन से अलग हो चुके वरुण पटेल निभा रहे थे।

नरेंद्र ने कहा कि वरुण ही वो शख्स है जिसने इस डील को कामयाब करने का जिम्मा लिया था। आरोप है कि डील के वक्त वरुण ने नरेंद्र को बीजेपी के कई बड़े नेताओं से भी मिलाया, जिनमें बीजेपी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी भी शामिल हैं। नरेंद्र का कहना है कि वरुण ने उन्हें 10 लाख रुपये उसी वक्त थमा दिए थे और कहा कि बाकी के 90 लाख सोमवार को होने वाले कार्यक्रम के बाद उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

इस पर वरुण पटेल ने कहा, ”ये आरोप निराधार हैं।ये कांग्रेस की साजिश है क्‍योंकि उनको भय है कि पाटीदार उनका गेमप्‍लान समझ गए हैं और बीजेपी की तरफ फिर से मुड़ रहे हैं।” वरुण पटेल ने नरेंद्र पटेल पर पलटवार करते हुए न्‍यूज एजेंसी ANI से कहा, ”10 लाख लेकर प्रेस की। उन्‍हें तो एक करोड़ लेकर प्रेस करनी चाहिए थी क्‍यों 10 लाख लेकर की?” उन्‍होंने कहा, ”पाटीदार समाज फिर से बीजेपी की ओर जुड़ रहा है। हिट के लिए मैं भी जुड़ा। कांग्रेस पार्टी ये सारे खेल कर रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।