गुजरात चुनाव से पहले राज्य में पार्टियों के बीच राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। आरोपों के दौर के बीच आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे पाटीदार समुदाय के नेता नरेंद्र पटेल ने बड़ा खुलासा किया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के करीबी माने जाने वाले नरेंद्र का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें अपनी पार्टी ज्वॉइन करने के लिए करीब 1 करोड़ का ऑफर दिया।
I was offered Rs 1 crore to join the Bharatiya Janata Party. I have already been given Rs 10 lakh advance: Narendra Patel, Patidar leader pic.twitter.com/NZUN1NibQp
— ANI (@ANI) October 23, 2017
उन्होंने रविवार देर रात बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनको हार्दिक पटेल का साथ छोड़कर बीजेपी के पाले में आने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया। उन्होंने नोटों की गड्डियां दिखाते हुए यह भी कहा कि 10 लाख रुपये उनको एडवांस में भी दिए गए। नरेंद्र पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं।
उन्होंने रविवार शाम ही हार्दिक के पूर्व सहयोगी वरुण पटेल की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा था। वरुण और रेशमा पटेल इससे पहले शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए थे। नरेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”ये पैसा मुझे नहीं चाहिए, मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। मैं राजकीय अपेक्षा के लिए नहीं आया हूं।” रेंद्र के मुताबिक उन्हें बीजेपी में शामिल करने में अहम भूमिका पाटीदार आरक्षण आंदोलन से अलग हो चुके वरुण पटेल निभा रहे थे।
10 lakh leke press ki, unhe to 1 crore leke press karni chahiye thi. Kyun 10 lakh leke ki?:Varun Patel, BJP on Narendra Patel’s allegations pic.twitter.com/lW2noVVk2E
— ANI (@ANI) October 23, 2017
नरेंद्र ने कहा कि वरुण ही वो शख्स है जिसने इस डील को कामयाब करने का जिम्मा लिया था। आरोप है कि डील के वक्त वरुण ने नरेंद्र को बीजेपी के कई बड़े नेताओं से भी मिलाया, जिनमें बीजेपी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी भी शामिल हैं। नरेंद्र का कहना है कि वरुण ने उन्हें 10 लाख रुपये उसी वक्त थमा दिए थे और कहा कि बाकी के 90 लाख सोमवार को होने वाले कार्यक्रम के बाद उन्हें सौंप दिए जाएंगे।
इस पर वरुण पटेल ने कहा, ”ये आरोप निराधार हैं।ये कांग्रेस की साजिश है क्योंकि उनको भय है कि पाटीदार उनका गेमप्लान समझ गए हैं और बीजेपी की तरफ फिर से मुड़ रहे हैं।” वरुण पटेल ने नरेंद्र पटेल पर पलटवार करते हुए न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ”10 लाख लेकर प्रेस की। उन्हें तो एक करोड़ लेकर प्रेस करनी चाहिए थी क्यों 10 लाख लेकर की?” उन्होंने कहा, ”पाटीदार समाज फिर से बीजेपी की ओर जुड़ रहा है। हिट के लिए मैं भी जुड़ा। कांग्रेस पार्टी ये सारे खेल कर रही है।”