नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति नायडू से की मुलाकात, बताया शिष्टाचार भेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति नायडू से की मुलाकात, बताया शिष्टाचार भेंट

इस बैठक में मोदी ने राजग के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को बिना भेदभाव के काम करने की सलाह

दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के एक दिन बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। सूत्रों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। मोदी आज सुबह नायडू से मिलने उपराष्ट्रपति आवास पहुंचे। मोदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। 
इससे पहले उन्हें एक बैठक में राजग के संसदीय दल का नेता चुना गया। इस बैठक में मोदी ने राजग के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को बिना भेदभाव के काम करने की सलाह दी तथा अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की जरूरत पर जोर दिया। गौरतलब है शनिवार को NDA नेताओं द्वारा राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंपे जाने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। 
1558851976 naidu modi
जिसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री मनोनीत किया और सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्पति कोविंद से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 
राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 75(एक) के प्रावधानों में प्रदत्त अधिकारों के तहत नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मनोनीत किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने के आमंत्रण का पत्र सौंपा और उनसे शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और समय बताने तथा अन्य मंत्रियों की सूची सौंपने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।