कश्मीर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और इमरान खान को मिलकर करनी चाहिए पहल - फारुख अब्दुल्ला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और इमरान खान को मिलकर करनी चाहिए पहल – फारुख अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को बेहतर

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को बेहतर बताते हुए कहा है कि इस पर श्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलकर पहल करनी चाहिए। 
श्री अब्दुल्ला ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री मोदी की कही बातों को वह सही ठहराते हुए खैर मकदम करते है। उन्होंने कश्मीर मसले पर श्री मोदी और श्री खान से पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर यदि मसले पर पहल करते है तो इसका स्वागत है क्योंकि वहां फैल रही नफरत वतन के लिए खतरा है। जहां तक हमलों की बात है दुनिया में बंदूकें कहां नहीं चल रही। लेकिन हमें अमन के प्रयास करने चाहिए। 
राज्यपाल सतपाल मलिक के एक विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि सतपाल मलिक का काम नफरत फैलाना नहीं है बल्कि तालमेल बनाकर प्रदेश में अमन कायम करना है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को ऐतियाहात से बात करनी चाहिए ताकि विवाद न बढ़। 
अमरनाथ यात्रा पर भी कश्मीर के पुलिस निदेशक के बयान पर अब्दुल्ला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा अमन से चल रही है, करीब दो लाख से ज्यादा यात्री यात्रा कर चुके है और यात्रा अभी भी जारी है और इस यात्रा में कश्मीरी मुसलमान ही यात्रियों की सामान उठाने से लेकर अन्य बातों में मदद कर रहा है। कश्मीरी मुसलमान ने कभी भी फिरका परस्ती का हाथ नहीं उठाया। वह अमन पसंद मुसलमान है। उसे अपने रोजगार और परिवार की भी चिंता है। 
उन्होंने प्रदेश में राजनीतिक दलों को दबाने के प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के तीन हिस्से करने वालो के साथ वह नहीं है और यह उन्हें मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि वह ख्वाजा साहब के दरबार में हाजिरी लगाने आए है और जम्मू कश्मीर सहित पूरे मुल्क में अमन चैन खुशहाली की दुआ करते है। 
इससे पहले अब्दुल्ला ने दरगाह में जियारत की। उन्होंने पवित्र मजार पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ की। अब्दुल्ला के खादिम फखरे मोईनी ने उन्हें जियारत कराई तथा दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।