नकवी ने PM मोदी की ओर से अजमेर शरीफ में चढ़ाई 'चादर', महिला तीर्थयात्रियों के 'रैन बसेरा' का किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नकवी ने PM मोदी की ओर से अजमेर शरीफ में चढ़ाई ‘चादर’, महिला तीर्थयात्रियों के ‘रैन बसेरा’ का किया उद्घाटन

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को 809वें उर्स के मौके पर सूफी संत

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को 809वें उर्स के मौके पर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘चादर’ चढ़ाई। 
नकवी ने कहा कि सहिष्णुता और सद्भाव भारत का डीएनए है और कोई भी अपने देश की इस गौरवशाली विरासत को ‘बदनाम’ या ‘नष्ट’ नहीं कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा भेजे संदेश को भी पढ़ा। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने भारत और विदेशों में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों को वार्षिक उर्स के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। 
मोदी ने संदेश में कहा – ‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के अवसर पर दुनिया भर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों को शुभकामनाएं व अभिनंदन। यह वार्षिक उत्सव सामाजिक एकता और भाईचारे का एक सुंदर उदाहरण है। विभिन्न धर्मो के लोगों को आपस में सामंजस्यपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आचरण, संप्रदायों एवं उनसे जुड़ी आस्थाएं हमारे देश की एक शानदार विरासत हैं। हमारे देश के विभिन्न संतों, पीर और फकीरों ने इस धरोहर को बचाने और इसे मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। शांति और सद्भाव के उनके शाश्वत संदेश ने हमेशा हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध किया है।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, जिन्होंने अपने सूफी विचारों के साथ समाज में एक अमिट छाप छोड़ी है, हमारी महान आध्यात्मिक परंपराओं का आदर्श प्रतीक हैं। प्रेम, एकता, सेवा और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देना, गरीब नवाज के मूल्यों और विचार हमेशा मानवता को प्रेरित करते रहेंगे। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स पर मैं अजमेर शरीफ दरगाह में एक ‘चादर’ भेजकर और देश के लोगों की खुशहाली, खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।
नकवी ने दरगाह परिसर में 88 शौचालयों के नवनिर्मित ब्लॉक का भी उद्घाटन किया, जिससे श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों, विशेषकर महिलाओं को लाभ होगा। इसके बाद उन्होंने लगभग 500 महिला तीर्थयात्रियों के लिए एक ‘रैन बसेरा’ का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं का निर्माण पहली बार दरगाह परिसर में किया गया है। नकवी ने दरगाह के गेट नंबर 5 और दरगाह परिसर में गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल का भी उद्घाटन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।