विंग कमांडर अभिनंदन के इस संदेश को नागपुर पुलिस ने कुछ इस तरह किया सैल्यूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विंग कमांडर अभिनंदन के इस संदेश को नागपुर पुलिस ने कुछ इस तरह किया सैल्यूट

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत को सौंप दिया है। पाकिस्तानी

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत को सौंप दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के दो दिन बाद यानी शुक्रवार को वह भारत वापस लौटे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन भारत के वही जाबाज फाइटर पायलट हैं जिन्होंने पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ 16 को मार गिराया है।

5c79c062159ea

बता दें कि काफी ज्यादा लंबी जांच पड़ताल और कागजी कार्यवाही की थी पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके बाद ही उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। ये पल भारतीयों के लिए काफी जशन और खुशी का था कि देश का यह सुपूत सही सलामत भारत लौट चुका है।

D0lssjjUcAAHAwQ

विंग कमांडर अभिनंदन से पूछा गया कि वह भारत में कहां के रहने वाले हैं? तो उन्होंने कहा, ‘मैं आपको यह नहीं बता सकता।मेजर माफी चाहूंगा। मैं दक्षिण से हूं।’ जब उनसे पूछा गया कि वह कौनसा विमान उड़ा रहे थे तो उन्होंने कहा, ‘मुझे माफ करना मेजर यह आपको यह नहीं बता सकता। लेकिन मुझे भरोसा है कि आपको विमान का मलबा मिल गया होगा।’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि उनका क्या मिशन था? इस सवाल के जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा ‘मुझे माफ करना, मैं आपको यह नहीं बता सकता।’

ap19058625619251 1b9309f651fd1ba7992d6c17383f1de2

विंग कमांडर के इस बयान पर पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा था। यहां तक कि नगपुर पुलिस ने भी उनके इस संदेश को सही तरीके से इस्तेमाल करते हुए नागपुर पुलिस ने साइबर सुरक्षा के बारे में एक ओटीपी बनाया। जब कोई आपसे आपके ओटीपी के बारे में पूछे तो मै आपको यह नहीं बता सकता हंू। वहीं नागपुर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया।

Screenshot 8 3

ट्वीट करके लोगों ने की प्रशंसा…

1#

Screenshot 1 7

2#

Screenshot 2 4

3#

Screenshot 3 2

4#

Screenshot 4 3

5#

Screenshot 5 3

केवल पुलिस ही ने नहीं बल्कि कुछ देशवासियों के साथ-साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को कई दिग्गज क्रिकेटर ने भी सलाम किया है।

Screenshot 1 8

D0kX8iPWkAAKevP 1

Screenshot 1 9

#

Screenshot 2 5

D0lssjjUcAAHAwQ

Screenshot 4 4

#

Screenshot 1 10

Screenshot 2 6

 

#

Screenshot 3 6

Screenshot 4 5

#

Screenshot 5 5

Screenshot 6 4

#

Screenshot 7 3

 

 

भारत ने दो पाक रेंजर को चार महीने पहले ही छोड़ा था,सम्मान के साथ 24 घंटे में भेजा था वतन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।