नागालैंड : राजभवन के बाहर शपथ लेने वाले पहले CM होंगे रियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागालैंड : राजभवन के बाहर शपथ लेने वाले पहले CM होंगे रियो

NULL

नागालैंड के नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के अध्यक्ष नेफ्यू रियो आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह कोहिमा लोकल ग्राउंड में आयोजित होगा। यह पहला मौका होगा जब नागालैंड में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी इस तरह से सार्वजनिक रूप से शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल पीबी आचार्य ने रियो को 16 मार्च तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। नेफ्यू चौथी बार बतौर राज्य के मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहे हैं।

बता दें कि यह पहला मौका होगा जब नगालैंड में मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी इस तरह से सार्वजनिक रूप से शपथ ग्रहण करेंगे। शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। शपथग्रहण समारोह का स्थल इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि 1 दिसंबर, 1963 को यहीं से तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नागालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी। आज तक कभी भी नागालैंड में शपथग्रहण समारोह इतने बड़े स्तर में आयोजित नहीं हुआ है। इससे पहले तक राजभवन के दरबार हॉल में मुख्यमंत्री तथा मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जाती थी, जिसमें VVIP, VIP और शीर्ष नौकरशाह ही उपस्थित रहते थे।

राज्यपाल ने कहा कि उनको रियो के समर्थन में बीजेपी के 12 विधायकों, जदयू के एक और एक निर्दलीय विधायक का पत्र मिला है। एएनडीपीपी के पास 18 विधायक हैं। गौरतलब है कि 60 सदस्यीय विधानसभा में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को 26 सीटें मिली थीं। एनडीपीपी-बीजेपी गठजोड़ को 30 सीटें मिली हैं और उनको दो अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है।

शपथ- ग्रहण समारोह में शामिल होगी जनता

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अखबारों में विज्ञापन जारी कर राज्य की जनता को शपथ- ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। अभी तक राज्य में शपथ- ग्रहण समारोह इतने बड़े स्तर पर आयोजित नहीं होता था और राज भवन के दरबार हॉल में मुख्यमंत्री तथा मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जाती थी जिसमें वीवीआईपी, वीआईपी और शीर्ष नौकरशाह ही उपस्थित रहते थे। निवर्तमान मुख्यमंत्री टी आर जिलिआंग ने छह मार्च को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने उन्हें वैकल्पिक इंतजाम होने तक पद पर बने रहने को कहा था।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।