मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की, कहा-आतंकवाद का किसी धर्म से संबंध नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की, कहा-आतंकवाद का किसी धर्म से संबंध नहीं

पहलगाम हमले पर मुस्लिम वर्ल्ड लीग की कड़ी प्रतिक्रिया, जताई संवेदना

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है। इस हमले की निंदा करते हुए दुनियाभर ने अपना शोक जताया है। इस पूरे हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन TRF ने ली है। इस बीच इस्लामिक देशों की संस्था ‘मुस्लिम वर्ल्ड लीग’ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की की निंदा की है। मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने इस मामले पर एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में कहा गया है, ‘मुस्लिम वर्ल्ड लीग जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया।

Pahalgam Terror Attack: वीजा, पानी, बॉर्डर बंद! पाकिस्तान पर भारत का बड़ा फैसला

‘मुस्लिम वर्ल्ड लीग’ ने की निंदा?

मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, सभी इस्लामिक देश हिंसा और आतंकवाद की इस घटना और इसपर किसी भी तरह के जस्टिफिकेशन की निंदा करते हैं। आतंकवाद और उसका कोई दूसरा रूप किसी भी धर्म से संबंधित नहीं है। पीड़ितों के परिवारों को हमारी संवेदना, जिन्होंने इस जघन्य अपराध का सामना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, जब यह जघन्य आतंकी हमला देखने को मिला। धर्म, रंग, क्षेत्र के आधार पर होने वाली किसी भी तरह की हिंसा, आतंकवाद और उसके किसी भी रूप की हम निंदा करते हैं।

हमले पर राजनाथ सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारी Zero Tolerance की Policy है। भारत का एक-एक नागरिक, इस कायरतापूर्ण हरकत के ख़िलाफ़ एकजुट है। हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुँचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुँचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर, हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं। भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता, और इतना बड़ा देश है, जिसको किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों का जवाब, इसके ज़िम्मेदार लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में ज़ोरदार तरीक़े से नज़र आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।