अपराध की दुनिया में एक ही नाम, खुद को कहता था असली डॉन!
Girl in a jacket

अपराध की दुनिया में एक ही नाम, खुद को कहता था असली डॉन!

mukhtar ansari don

Mukhtar Ansari Don: डॉन मुख्तार अंसारी नाम ही पूरे उत्तर प्रदेश में काफी गूंजता था। जिस सड़क से मुख्तार का काफिला गुजरता था, वहा आम जनता खुद अपना सड़क बदल लेती थी। अपराध की दुनिया में मुख्तार अंसारी का नाम ही काफी था। उससे टक्कर लेने की किसी में ही हिम्मत नहीं थी। इसके साथ ही अगर मुख्तार अंसारी जेल में रहता तो जेलर भी वहां से भाग जाता था। या फिर तबादला करवा लेते थे।

Highlights:

  • अपराध की दुनिया में एक ही नाम
  • खुद को कहता था असली डॉन!
  • जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत

 

जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। वहीं, मुख्तार अंसारी के जनाजे में उनकी फरार पत्नी अफशां अंसारी शामिल हो सकती है। इसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश में सूचना विभाग अलर्ट पर है।

मुख़्तार की पत्नी पर भी दर्जनभर मुकदमे

बता दें कि मुख्तार अंसारी की तरह ही उनकी पत्नी अफशां अंसारी पर भी दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं, पुलिस की ओर से उनपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है, लेकिन उनकी पत्नी बहुत लंबे समय से फरार चल रही है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।