Mukhtar Ansari Death: Mukhtar Ansari की मौत पर क्या बोलीं BSP सुप्रीमो Mayawati?
Girl in a jacket

Mukhtar Ansari की मौत पर क्या बोलीं BSP सुप्रीमो Mayawati?

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकाएं व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है जिससे कि मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।

  • मायावती ने मुख्तार की मौत पर जताया दुख
  • परिवार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच जरूरी- मायावती

मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर कई आरोप

बसपा प्रमुख मायावती ने मुख्तार की मौत के अगले दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।”
मायावती ने कहा, ”ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ‘एक्‍स’ पर कहा, ”हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।”उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ”थाने में बंद रहने के दौरान – जेल के अंदर आपसी झगड़े में ⁠जेल के अंदर बीमार होने पर- अदालत ले जाते समय- ⁠अस्पताल ले जाते समय- ⁠अस्पताल में इलाज के दौरान- ⁠झूठी मुठभेड़ दिखाकर- ⁠झूठी आत्महत्या दिखाकर- ⁠किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर, ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए।”

मुख़्तार अंसारी की मृत्यु चिंताजनक

सपा के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ‘एक्‍स’ पर चिंता प्रकट करते हुए कहा, ”पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई, वह अत्यधिक चिंताजनक है। उन्होंने अदालत में अर्जी देकर पहले ही जहर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी।”इसी पोस्ट में प्रोफेसर यादव ने आरोप लगाया, ‘‘मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित, न पुलिस हिरासत में और न अपने घर में। प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुंह बंद रखने को विवश किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।