Mukhtar Abbas Naqvi: मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?
Girl in a jacket

मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी दलों के बीच ‘‘मतभेद’’ को लेकर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘विपक्षी जुगाड़’ अगले साल के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और करिश्मे के आगे विफल हो जाएगा।

HIGHLIGHTS 

  • मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
  • ‘समाजवादी टीपू और सामंती सुल्तान का 2024 में सूपड़ा हो जाएगा साफ’, बोले नकवी
  • लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता ने किया बड़ा दावा

नकवी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अवसर पर यह भी कहा कि ‘समाजवादी टीपू’ और ‘सामंती सुल्तान’ का 2024 में सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस पर कुछ विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़े किए जाने को लेकर कटाक्ष किया और कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और करिश्मे के गणित ने विपक्षी जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट से कोसों दूर कर कर दिया है।’’

नकवी ने कहा, ‘‘पहली गैर-कांग्रेसी सरकार समावेशी विकास की धमक के साथ दो कार्यकाल पूरा कर तीसरे की तरफ बढ़ चुकी है और यही सफलता कांग्रेसी कुनबे की बौखलाहट का कारण है।’’ नकवी ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन के दलों में अभी से उठापटक होना इस बात का सुबूत है कि ‘‘गठबंधन की गठरी में बहुत सारे छेद और महत्वाकांक्षी मतभेद हैं।’’

 

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।