Mukesh Sahni ने पोस्ट कर लिखा, 'इस दिन को काला दिवस के रूप मनाएगा मल्लाह समाज'
Girl in a jacket

मुकेश सहनी ने पोस्ट कर लिखा, ‘इस दिन को काला दिवस के रूप मनाएगा मल्लाह समाज’

Mukesh Sahni

Mukesh Sahni: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने पिता की हत्या पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे निषाद समाज के लिए ‘काला दिन’ बताया है। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Highlights:

  • विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी पिता की हत्या पर लिखा भावुक पोस्ट
  • मुकेश सहनी ने पिता की हत्या के दिन को बताया काला दिवस
  • लोगों से किया अपील ‘पीड़ा में शामिल हों और अपनी उपस्थिति से हमें संबल प्रदान करें’

मुकेश सहनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “मेरे पिताजी की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है। यह घटना हमारे समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। हमारी आत्मा रो रही है। यह निषाद समाज के लिए काला दिवस के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह घटना हमें डरा नहीं सकती है। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द घटना की जांच कराकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं।”

बिरौल बाजार में दाह संस्कार कार्यक्रम होगा

उन्होंने आगे कहा, “आज शाम सात बजे मेरे पिता का दरभंगा के सुपौल बिरौल बाजार में दाह संस्कार कार्यक्रम होगा। आप सभी से निवेदन है कि इस समय हमारी पीड़ा में शामिल हों और अपनी उपस्थिति से हमें संबल प्रदान करें।” मुकेश सहनी के पिता का दाह संस्कार उनकी माता जी की समाधी स्थल के बगल में होगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी परिजन भी उनके घर पहुंच चुके हैं।

इस नृशंस हत्या को शब्दों में बयां करना मुश्किल- मुकेश सहनी के भाई

आईएएनएस से बातचीत में मुकेश सहनी के भाई संतोष कुमार सहनी ने बताया, “यह हमारे परिवार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिस तरह उन्हें मारा गया, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। हम अभी ही आए हैं। अब हमारी प्रशासन से यही मांग है कि इस नृशंस वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। जांच के संबंध में समिति गठित की गई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द कार्रवाई होगी और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। हमारे परिवार की किसी से कोई निजी दुश्मनी भी नहीं है। ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि आखिर यह किसने और क्यों किया है।”

वहीं इस हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब लोगों को पता चला कि यह वारदात हुई है। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। प्रशासन की तरफ से अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच में लग गए। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश सहनी के पिता का स्वभाव बहुत अच्छा था। उनकी किसी से कोई लड़ाई भी नहीं थी। ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में इस तरह की घटना आज तक कभी नहीं घटी।

पुलिस अनुसंधान में जुटी

बता दें कि आज सुबह विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। चोरी के शक में हत्या होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। लेकिन, पुलिस ने कहा कि जब तक जांच संपन्न नहीं हो जाती है, तब तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है। परिजनों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी किसी से कोई पारिवारिक दुश्मनी नहीं है। ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि आखिर इस घटना को कौन अंजाम दे सकता है। घटना पर बिहार के कई बड़े राजनेताओं ने दुख व्यक्त कर इसमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के संबंध में तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।