MTNL, BSNL की दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की इमारतों में आग मामले में जांच के आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MTNL, BSNL की दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की इमारतों में आग मामले में जांच के आदेश

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल और बीएसएनएल की दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की इमारतों में आग की

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल और बीएसएनएल की दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की इमारतों में आग की घटनाओं के बाद मंगलवार को सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए। 
साथ ही दोनों कंपनियों से आग सुरक्षा को लेकर समयबद्ध तरीके से अपनी इमारतों का नया ऑडिट कराने को कहा है। 
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 22 जुलाई को एमटीएनएल के मुंबई स्थित बांद्रा टेलीफोन एक्सचेंज और बीएसएनएल की कोलकाता के साल्ट लेक स्थित इमारत में आग की बड़ी घटनाएं हुईं। वहीं दिल्ली में एमटीएनएल के किदवई भवन इमारत में भी एक छोटी आग की घटना हुई। 
हालांकि एक ही दिन में घटित हुई इन आग की घटनाओं पर दमकल विभाग ने नियंत्रण पा लिया और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं। 
इसी बीच संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोनों कंपनियों से एक निश्चित समयसीमा में इमारतों का नया आग और सुरक्षा ऑडिट कराने के लिए कहा है। 
बीएसएनएल और एमटीएनएल के विशेषज्ञ 24 घंटे घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं ताकि नेटवर्क और प्रभावित सेवाओं को फिर सुचारू करने का काम पूरा किया जा सके। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों कंपनियों के उच्चतम स्तर पर स्थिति की निगरानी की जा रही है। 
सोमवार को एमटीएनएल की मुंबई की इमारत में दोपहर तीन बजे बड़ी आग लगी। इस नौ मंजिला इमारत की छत पर 84 लोग फंसे थे, जिन्हें दमकल विभाग के लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। यह हाल के समय के सबसे बड़े बचाव कार्यों में से एक था। इस इमारत में करीब 25,000 लाइनों वाले दो टेलीफोन एक्सचेंज काम करते हैं।
 
साथ ही कंपनी का प्रशासनिक कार्यालय भी यहां है। आग पर रात तीन बजे तक पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसी तरह एमटीएनएल के दिल्ली स्थित किदवई भवन में 22 जुलाई को तड़के चार बजे आग लग गयी और इस पर सुबह पौने आठ बजे तक नियंत्रण पा लिया गया। इस भवन में एमटीएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज होने के साथ ही दोनों कंपनियों का प्रशासनिक कार्यालय भी है। 
कोलकाता के साल्ट लेक क्षेत्र स्थित बीएसएनएल की इमारत में भी 22 जुलाई को आग की घटना हुई। इस वजह से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की सेवाएं और पश्चिम बंगाल की इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुईं। हालांकि इन सेवाओं को अगले 24 घंटे में फिर चालू कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।