सांसद पप्पू यादव ने मंत्री नितीन गडकरी और रेलवे बोर्ड के सदस्य से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांसद पप्पू यादव ने मंत्री नितीन गडकरी और रेलवे बोर्ड के सदस्य से की मुलाकात

NULL

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि आगामी 10 अप्रैल से कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव मधेपुरा में भी होगा। इस ट्रेन के मधेपुरा में ठहराव होने से इस इलाके में आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ लोगों का दिल्ली से सीधा संपर्क हो जाएगा।

इसके साथ ही सरकार ने एनएच 106 में बिहपुर व फुलौत के बीच कोशी नदी पर 1500 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पुल के निमार्ण की मंजूरी दे दी है। सरकार ने कोसी में कई प्रस्तावित एनएच की डीपीआर बनाने का निर्देश भी दिया है।

श्री यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी और रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात मो. जमशेद से मुलाकात कर कोसी के लिए कई सड़क और रेल परियोजनाओं पर चर्चा की और कई योजनाओं को मंजूरी भी दिलवायी।

मुलाकात के बाद श्री यादव ने पत्रकारों को बताया कि कटिहार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव मधेपुरा में भी होगा। इसके लिए रेलवे ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात से मुलाकात के दौरान सांसद ने रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम कई ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कोसी से जुड़ी रेल परियोजनाओं के साथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग भी थी।

सांसद ने अगरतल्ला और दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के साथ डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों का ठहराव खगडिय़ा स्टेशन पर करने की मांग की। समस्तीपुर मंडल के रामभद्रपुर एवं किशनपुर स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस व मिथिलांचल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी की।

सासंद ने हाजीपुर-बेगूसराय रेलखंड पर शाहपुर पटौरी में महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के साथ मधेपुरा जिले के कोपरिया स्टेशन पर सहरसा-जयनगर एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस और सहरसा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।