Solar Panel Scheme के तहत एक करोड़ से अधिक परिवारों ने किया पंजीकरण: PM Modi More Than One Crore Families Registered Under Solar Panel Scheme: PM Modi
Girl in a jacket

Solar Panel Scheme के तहत एक करोड़ से अधिक परिवारों ने किया पंजीकरण: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि एक करोड़ से अधिक परिवार छत पर सौर पैनल लगाने के लिए ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ (Solar Panel Scheme) के तहत पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं और उन्होंने इसे शानदार बताया है। PM मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु अैर उत्तर प्रदेश से पांच लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं।’’

  • एक करोड़ से अधिक परिवार बिजली योजना’ के तहत पंजीकरण करा चुके हैं
  • देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं
  • उत्तर  प्रदेश से पांच लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं

PM मोदी ने लोगों से की पंजीकरण की अपील

प्रधानमंत्री ने अभी तक पंजीकरण न कराने वाले लोगों से जल्द से जल्द ऐसा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह पहल ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ ही परिवारों के लिए बिजली खर्च में अच्छी-खासी कटौती का वादा करती है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह बड़े पैमाने पर पर्यावरण के लिए जीवनशैली को बढ़ावा देने और एक बेहतर ग्रह बनाने में योगदान देने के लिए तैयार है।’’

300 यूनिट तक मुफ्त बिजली

Narendar Modi 6

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छतों पर सौर पैनल लगाने और एक करोड़ परिवारों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए 75,021 करोड़ रुपये की इस योजना को स्वीकृति प्रदान की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।