नई दिल्ली : यूपी, दिल्ली, राजस्थान में कल आए भयंकर तूफान की वजह से करीब 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अकेले उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। यूपी में सबसे ज्यादा मौत ताजनगरी आगरा में हुई हैं, यहां 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये ममुआवजे का भी एलान किया है। आगरा के जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा. वही राजस्थान के चार जिलों में बुधवार रात आए आंधी और तूफान में मृतकों की संख्या 34 हो गई है। वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए, घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है । राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए का मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की है ।
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा
उत्तराखंड में भी बारिश और आंधी का कहर देखने को मिला। चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही। की खबर है। चमोली के नारायणबगड़ में बादल फटने से कई दुकानें और मकानों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसमें किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली में 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी
तेज धूप और गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को बुधवार की बदली फिजा ने खासी राहत दी। हालांकि पहले आंधी से परेशानी हुई, लेकिन बाद में बारिश ने सुहावने मौसम का अहसास करवाया। जानकारी के मुताबिक शाम 4:30 बजे के बाद 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी ने दिल्ली की रफ्तार थाम दी। सड़कों पर चल रहे ट्रैफिक को इसकी वजह से धीमा होना पड़ा।
बंगाल में वज्रपात से आठ लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में बुधवार को बारिश व आंधी के दौरान वज्रपात व दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी को गए। आठ लोगों की मौत बिजली गिरने से, वहीं दो लोगों की मौत दीवार गिरने होने की खबर है। उधर झारखंड में मंगलवार और बुधवार को आंधी के बीच बेमौसम बारिश से रांची के आसपास के जिलों में जान-माल की क्षति हुई। वज्रपात से राज्य में सात लोगों की मौत हो गई।
पीएम मोदी जताया शोक
देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और तूफान में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी ने शोक जताया है और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं प्रकट की हैं। पीएम ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामनाएं की हैं। पीएम ने कहा कि आंधी और तूफान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिकारियों और राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं।
चार धाम यात्रा पर भी पड़ा असर
भारी बारिश के कारण कल शाम को उत्तराखंड में यात्रियों को केदारनाथ और सोनप्रयाग में रोका दिया गया। केदारनाथ और रुद्रप्रयाग में कल दिन 3 बजे से बिजली नहीं है। आंधी-तूफान की वजह से हाईवे पर पेड़ गिरे हैं, जिससे रास्ते बंद हो गए हैं। बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड की भी खबर है।