देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार, 52 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार, 52 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों

देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकाेप के बीच इससे निजात पाने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार लगभग 58 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे सक्रिय मामलों में भी 3734 की बड़ी कमी दर्ज की गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 57,937 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 19,77,779 हो गयी है। इसके कारण मरीजों की संख्या में भी बड़ी कमी दर्ज की गयी है और यह 6,73,166 रह गयी है। देश के 16 राज्यों में इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी आयी है जिसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3126, बिहार में 1672 और आंध्र प्रदेश में 1168 मरीज कम हुए हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 55,079 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 27,02,743 हो गयी है। वहीं इस दौरान 876 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 51,797 हाे गयी।देश में अब सक्रिय मामले 24.91 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 73.18 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.92 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3126 घटकर 1,55,579 रह गयी तथा 228 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20,265 हो गया।
इस दौरान 11391 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,514 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 1168 कम होने से सक्रिय मामले 84,777 रह गये हैं। राज्य में अब तक 2732 लोगों की मौत हुई है, वहीं 7,866 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,09,100 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

UP विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 20 कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।