IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ मोंटी चड्ढा, 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ मोंटी चड्ढा, 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप

बता दें कि गाजियाबाद और नोएडा में फ्लैट बुक कराने के बाद भी लोगों को उनके फ्लैट न

दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंसिव विंग ने मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार किया है। बुधवार रात मोंटी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। मोंटी चड्ढा शराब कारोबारी मरहूम पोंटी चड्ढा का बेटा है। मोंटी पर नोएडा में लोगों का पैसा लेकर उन्‍हें फ्लैट उपलब्‍ध ना कराने का आरोप है। 
आरोपी की लुक ऑउट सर्कुलर खुली हुई थी। गुरुवार रात वह फुकेट भागने की फिराक में था, तभी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया और आज कोर्ट में उसे पेश किया जाना है।
बता दें कि गाजियाबाद और नोएडा में फ्लैट बुक कराने के बाद भी लोगों को उनके फ्लैट न मिलने से वे कई महीनों से परेशान हैं। इसे लेकर उन्‍होंने कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मोंटी के खिलाफ कई लोगों शिकायत दी थी कि उसने कई निर्माण कंपनियां बनाकर लोगों से पैसे लिए और फ्लैट देने का वादा किया, लेकिन उसका वादा झूठा निकला। 
बताया जा रहा है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में निवेशकों को कुछ महीने में फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन सालों बीतने के बाद न तो फ्लैट दे पाया और न ही पैसे दे रहा था। बड़ी संख्या में निवेशकों ने दर्ज शिकायत में मनप्रीत चड्ढा पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। 
लोगों का कहना है कि 11 साल के बाद भी उन्‍हें प्लॉट नहीं मिले हैं। 2012 में पिता पोंटी चड्ढा और चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई मौत के बाद मनप्रीत चड्ढा ने कारोबार की जिम्मेदारी संभाली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।