Madhya Pradesh Politics: मोहन यादव ने PM मोदी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा!
Girl in a jacket

मोहन यादव ने PM मोदी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा!

Madhya Pradesh Politics

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट ही बताया जा रहा है लेकिन राज्य में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल के गठन के लिहाज से इन मुलाकातों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

PM से मुलाकात के बाद क्या बोले यादव?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मोहन यादव ने X पर लिखा, “नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी  जी से भेंट कर मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से मध्‍यप्रदेश विकास के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रचे, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

अमित शाह से मिले मध्य प्रदेश CM

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उनसे मध्य प्रदेश के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

mhn yd

इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट ही बताया जा रहा है लेकिन राज्य में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल के गठन के लिहाज से इन मुलाकातों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोहन यादव को राज्य में अभी अपने मंत्रिमंडल का गठन करना है और इसी संदर्भ में पार्टी आलाकमान का मार्गदर्शन प्राप्त करने और विचार विमर्श के लिए यादव दिल्ली के दौरे पर हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।