‘झूठ, जहर और घृणा’ से भरा हुआ था मोदी का लोकसभा चुनाव प्रचार : राहुल गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘झूठ, जहर और घृणा’ से भरा हुआ था मोदी का लोकसभा चुनाव प्रचार : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी, उनके झूठ और घृणा के खिलाफ प्यार के हथियार से

अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला जारी रखा और कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनका प्रचार अभियान ‘‘झूठ, जहर और घृणा’’ से भरा हुआ था जबकि कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी थी। 
अपने संसदीय क्षेत्र में बड़े रोड-शो के बाद कालपेटा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी, उनके झूठ और घृणा के खिलाफ प्यार के हथियार से लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी का गुस्सा, झूठ, असहिष्णुता और देश की सबसे खराब भावनाओं को दर्शाते हैं। 
1559980158 rahul road shw

वायनाड कलेक्ट्रेट में प्रतिनिधिमंडलों से मिले राहुल गांधी, सुनी शिकायतें

कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां मौजूद लोगों से कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं। मोदी का प्रचार झूठ, जहर, घृणा और देश के लोगों के विभाजन से भरा हुआ था। उन्होंने चुनाव में झूठ का इस्तेमाल किया लेकिन कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी रही।” 
राहुल गांधी ने आगे कहा, भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से संबंध रखता हूं, लेकिन वायनाड के हर एक नागरिक के लिए हमारे दरवाजे खुले रहेंगे, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, वे जहां से आते हैं, उनकी परवाह किए बिना वे किस विचारधारा से आते हैं। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने वायनाड में शुक्रवार और शनिवार को रोड-शो किया। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ रही और लोगों ने अपने नव-निर्वाचित सांसद का स्वागत किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।