मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी का निलंबन गलत : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी का निलंबन गलत : कांग्रेस

अहमद ने यह भी कहा कि जब एसपीजी सुरक्षा प्राप्त कांग्रेस नेताओं की जांच की जा सकती है

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकाप्टर की तलाशी लेने वाले दस्ते के अधिकारी के निलम्बन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे गलत बताया और सवाल किया कि आखिर इस तरह की कार्रवाई कर क्या संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आज ट्वीट किया ‘‘चुनाव के दौरान के कई उदाहरण हैं जब आयोग ने कांग्रेस के वर्तमान तथा पूर्व अध्यक्ष के काफिले की तलाशी की है।

एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की निजी स्तर पर जांच पड़ताल नहीं की जा सकती। सवाल है कि प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर की जांच करने वाले अधिकारी को निलम्बित क्यों किया गया। क्या संदेश दिया जा रहा है। क्या कानून कुछ लोगों के लिए अलग ही है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि जब एसपीजी सुरक्षा प्राप्त कांग्रेस नेताओं की जांच की जा सकती है तो फिर बीजेपी के नेताओं पर यह नियम लागू क्यों नहीं होता है।

patel

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस निलम्बन को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला किया और कहा ‘‘जो मोदी जी एजेंसियों का दुरुपयोग कर पूरे विपक्ष पर छापेमारी का खेल रचते है, वो 15 मिनट की चेकिंग से इतना डर गये कि चुनाव आयोग को अपने ही अफ़सर को हटाना पड़! कर्नाटक में ‘ब्लैक बाक्स’ निकलने के बाद मोदी जी को अपना हेलीकाप्टर चेक कराने में इतनी आपत्ति क्यों?’’

गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी जब ओडिशा के संबलपुर में रैली के लिए पहुंचे तो उसी दौरान चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली लेकिन बाद में आयोग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने को आरोप में दस्ते के प्रमुख मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया। आयोग ने कहा है कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए तयशुदा निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।