रुपये का गिरना स्वतंत्रता दिवस पर मोदी का देश को उपहार : कांग्रेस  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रुपये का गिरना स्वतंत्रता दिवस पर मोदी का देश को उपहार : कांग्रेस 

NULL

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज डॉलर के मुकाबले रुपये के 70 के निम्नतम स्तर पर गिर जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इससे ‘सुप्रीम नेता’ को ‘अविश्वास मत’ मिल गया है, वहीं उनकी पार्टी ने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का देश को उपहार है। राहुल ने ट्वीट करके मोदी का एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें वह रुपये के गिरने पर तत्कालीन संप्रग सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चुन लिये गये थे।

 उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय रुपये ने सुप्रीम नेता को अविश्वास मत दे दिया है। इस वीडियो में अर्थशास्त्र पर सुप्रीम नेता की क्लास सुनिए जहां वह बता रहे हैं कि रुपया क्यों गिर रहा है।’’ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने भारतीय रुपये को ‘मार्गदर्शक मंडल’ तक पहुंचाने का ‘गुप्त लक्ष्य’ तय कर रखा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को देश को यह तत्काल बताना चाहिए कि वे अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति को सुधारने के लिए क्या कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको पता है कि मोदी जी ने मार्गदर्शक मंडल के लिए 75 साल की उम्र तय कर रखी है। जिस प्रकार से मोदी सरकार अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात कर रही है उससे तो यही लगता है कि मोदी जी का गुप्त लक्ष्य रुपये को मार्गदर्शक मंडल तक पहुंचाने का है।

सुरजेवाला ने कहा कि ‘मोदीनॉमिक्स’ (मोदी के अर्थशास्त्र) की खामियों को ‘मनमोहननॉमिक्स) (मनमोहन सिंह के अर्थशास्त्र) से दुरुस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘2018 में ही रुपये की कीमत करीब 10 प्रतिशत कम हो गई। रुपया एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बन चुका है। एशिया के कई देशों की मुद्राएं मजबूत हुई हैं लेकिन भारतीय रुपये ने अपनी चमक खो दी है।’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति के लिए मोदी सरकार वैश्विक कारणों को जिम्मेदार ठहरा रही है। लेकिन यह सर्वविदित है कि 2008 की वैश्चिक मंदी के समय भी तत्कालीन संप्रग सरकार और मनमोहन सिंह ने किस तरह से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखा।’’ इससे पहले सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ’70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गया रुपया । 70 वर्ष का नित नया राग अलापने वाले मोदी जी ने, 70 साल में जो नहीं हुआ, वो कर दिखाया ।’ गौरतलब है कि भारतीय रुपया आज अब तक के सबसे निचले स्‍तर पहुंच गया। भारी गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 70 रुपये पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।