मोदी नेपाल यात्रा में जनकपुर, मुक्तिनाथ भी जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी नेपाल यात्रा में जनकपुर, मुक्तिनाथ भी जाएंगे

NULL

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी इस माह 11 और 12 तारीख को नेपाल की यात्रा पर जाएंगे जहां वह राजधानी काठमांडू के अलावा ऐतिहासिक स्थलों जनकपुर एवं मुक्तिनाथ भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि श्री मोदी नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे तथा राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद किशोर पुन के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

नेपाली मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार श्री मोदी की यात्रा जनकपुर से आरंभ होगी जहां वह श्री ओली के साथ मिलकर‘रामायण सर्किट’का उद्घाटन करेंगे तथा वहां एक नागरिक अभिनंदन समारोह सभा को भी संबोधित करेंगे। नेपाल में भारतीय प्रधानमंत्री की इस यात्रा को धार्मिक एवं सांस्कृतिक माना जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार श्री मोदी 11 मई को पटना से हेलीकॉप्टर से सीधे जनकपुर के बहरा बीघा पहुंचेंगे जहां नेपाल सरकार के वरिष्ठतम मंत्री उनकी अगवानी करेंगे और वहां से वह सीधे जानकी मंदिर जाएंगे जहां श्री ओली के साथ रामायण सर्किट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद श्री ओली काठमांडू लौट जाएंगे और श्री मोदी जनकपुर धाम में नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस यात्रा में भारत एवं नेपाल के बीच कोई नये राजनीतिक समझौते करने का कार्यक्रम नहीं है।

श्री ओली के साथ काठमांडू में पुरानी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और किसी परियोजना का शुभारंभ भी किये जाने की संभावना है। श्री ओली की भारत यात्रा के दौरान श्री मोदी ने नेपाल को जलमार्ग की सुविधा देने की घोषणा की थी। इस बारे में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच विचार विमर्श जारी है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।