अमेठी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को कांग्रेस के गढ़ समझे जाने वाले अमेठी के दौरे पर रहेंगे। अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के संयोजक राजेश अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक दिन के अमेठी दौरे पर 27 फरवरी को आएंगे । वह संभवत: दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री के मुंशीगंज स्थित आयुध फैक्टरी जाने की भी उम्मीद है। वह एक जनसभा भी करेंगे। अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया था।
उन लोगों की पहचान करें जो स्वार्थ के लिए जातिवाद फैलाते : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और उन्होंने डीजल से विद्युत में परिवर्तित उच्च हार्स पावर के रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन भी किया। वहां उन्होंने कहा, “सरकारें आती गई, बातें करती रही। लेकिन आपकी आशा कभी पूरी नहीं हुई। उसका पूरा करने की तरफ आज एक मंगल कार्य का आरम्भ हुआ है।”
वाराणसी में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, उन लोगों की पहचान करें जो अपने स्वार्थ के लिए जातिवाद फैलाते हैं, उसे बढ़ावा देते हैं। “चलता है” की मानसिकता बन गई थी, हमने लोगों का रूख बदलने का प्रयास किया। हमने शिक्षा, आय, दवा, सिंचाई की उपलब्धतता सुनिश्चित करने और जन शिकायतों के समाधान के लिए ‘पंचधारा’ पर ध्यान केंद्रित किया।
पीएम मोदी ने संत रविदास की 642वीं जयंती पर उनकी जन्म स्थली वाराणसी के सीर गोवर्धन गांव में आयोजित शिलान्यास समारोह में देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि हम संत रविदास जी के बताये रास्ते पर चले होते तो समाज जातीय अत्याचारों से मुक्त गया होता तो अब तक ऊंच-नीच भेद मीट गया होता, लेकिन दुर्भाज्ञ से ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हम संत रविदास जी के बताये रास्ते पर नहीं चल पाये, जिसका खामिजाया हम जातीय अत्याचार एवं कई तरह की बुराईयों के रुप में भुगत रहे हैं।
संत रविदास ने अपने समय में जातपात दूर करने का संदेश दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि हमें उन लोगों को पहचानना होगा, जो अपने स्वार्थ के लिए जात-पात को उभारते रहते हैं। जातपात के अलावा देश की तरक्की का दुश्मन भ्रष्टाचार है, जिसने देश को खोखला बना दिया है। उनकी सरकार ‘नया भारत’ बनाने का प्रयास में जातपात और भ्रष्टाचार पर लगतार प्रहार कर रही है।
समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, संत निरंजन दास समेत अनेक संत एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। पीएम मोदी यहां पहुंचने के बाद डीजल रेल इंजन कारखाना पहुंचे और उन्होंने डीजल से विद्युत में परिवर्तित उच्च हार्स पावर के रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर उसे राष्ट्र को समर्पित किया।
उन्होंने यहां एक फोटो प्रदर्शनी भी देखी और इंजन का अंदर से निरीक्षण भी किया। भारतीय रेल ने पहली बार डीजल लोकोमेटिव इंजन को विद्युत में परिवर्तित किया है। यह रेल इंजन मात्र 69 दिनों में डीजल इंजन से विद्युत इंजन में परिवर्तित किया गया। यह इंजन अधिक भार वाली मालगाड़ी को सुगमता के साथ खींच सकता है। यह इंजन पूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूलन है।