प्रचंड जीत के बाद मां हीराबेन से मिलने जाएंगे मोदी, पटेल की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रचंड जीत के बाद मां हीराबेन से मिलने जाएंगे मोदी, पटेल की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण

जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार गुजरात जा रहे है। इस दौरान वह अपनी मां हीराबेन से

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे। जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार गुजरात जा रहे है। इस दौरान वह अपनी मां हीराबेन से भी मिलने व आशीर्वाद लेंगे जाएंगे। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है।
शनिवार रात ट्वीट कर उन्होंने कहा, कल शाम मैं अपनी माँ का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा। सोमवार को मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं इस महान भूमि के लोगों को धन्यवाद देने के लिए काशी में रहूंगा। जानकारी के मुताबिक मोदी शाम पांच बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पार्टी के नेता, समर्थक और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख उनकी अगवानी करेंगे। 
1558847808 modi win
मोदी हवाईअड्डा के पास स्टैचू ऑफ यूनिटी जाएंगे, जहां वह सरदार पटेल की मूर्ति पर माला चढ़ाएंगे। मोदी अगली सुबह दिल्ली के लिए रवाना जो जाएंगे। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को संसद दल के नेता तौर पर चुन लिए गए और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें 17वीं लोकसभा की सरकार गठन का न्यौता भी दे चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी या उनकी पार्टी भाजपा शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।