प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं समाजवादी नेता चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति कटिबद्धता और सादगी के लिए चंद्रशेखर का सभी राजनीतिक दल सम्मान करते थे।’’
I pay homage to our respected former PM Shri Chandra Shekhar Ji on his Jayanti. He was respected across party lines for his simplicity and commitment to social empowerment. pic.twitter.com/2J1S40Pbt2
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
चंद्रशेखर 1990 से 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उत्तर प्रदेश के बलिया में 1927 को जन्में चंद्रशेखर ने 1960 में कांग्रेस का दामन थामा था लेकिन आपातकाल का विरोध करने और इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्हें भी जेल मे बंद कर दिया गया था।
आपातकाल के बाद 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले वह प्रखर नेताओं में शुमार किए जाते थे। वर्ष 2007 में उनका निधन हो गया। उन्हें आज भी लोग ‘‘युवा तुर्क’’ के रूप में याद करते हैं।