कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि वह छद्म राष्ट्रवाद का मुखौटा पहनकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और जवानों के बलिदान पर राजनीति की रोटियां सेंक रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद का ढोल पीटने वाले श्री मोदी ने देश के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने राष्ट्र के सामरिक हितों को दरकिनार कर सेना एवं सैनिकों के साथ विश्वासघात किया है और जवानों की शहादत पर राजनीति की रोटियां सेकी हैं। इन प्रयासों के बाद भी उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।
NDA सरकार में कृषि विकास दर 4.2 % से गिरकर 2.5 % हुई – सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान सेना और सैनिकों के साथ न्याय नहीं हुआ है लेकिन सेना के शौर्य का श्रेय लेने की होड़ लगी है। छद्म राष्ट्रवाद का मुखौटा पहने श्री मोदी को नजर नहीं आ रहा है कि देश का किसान बेहाल है, युवा बेरोजगार हैं, व्यापारियों का धंधा जीएसटी एवं नोटबंदी जैसे कारणों से चौपट हो गया है। दलितों के अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है। अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। उन्होंने कहा कि देश के समक्ष ये सभी ज्वलंत सवाल हैं लेकिन श्री मोदी के पास इनका कोई जवाब नहीं है।
प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पांच साल तक कोई काम नहीं किया लेकिन अब राष्ट्रवाद को चुनावी हथियार बनाकर व्यक्तिगत राजनीतिक हित साधने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए अब श्री मोदी एवं भाजपा की इस असलियत को बेनकाब करना जरूरी हो गया है।