यूपी के जेवर को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, जल्द लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, खुलेंगे रोजगार के द्वार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी के जेवर को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, जल्द लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, खुलेंगे रोजगार के द्वार

यूपी के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट से विकास की रफ्तार

जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना से उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। एचसीएल और फॉक्सकॉन द्वारा निर्मित इस प्लांट में 2027 से उत्पादन शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह भारत की छठी यूनिट होगी, जो रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी और देश की तकनीकी क्षमता को सशक्त बनाएगी।

Semiconductor Plant: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में एक नई सेमीकंडक्टर यूनिट की मंजूरी दी है. यह भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहले से ही 5 यूनिट्स को मंजूरी मिल चुकी है और उनमें तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन यूनिट्स में से एक का उत्पादन इसी साल शुरू हो जाएगा. जेवर में बनने वाली इस नई यूनिट को एचसीएल और फॉक्सकॉन मिलकर बनाएंगे. इसे एक अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट बताया गया है. इस प्लांट में 2027 से उत्पादन शुरू होगा.

2000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि इस यूनिट के निर्माण से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें 3706 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस संयंत्र में हर महीने 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स और 20,000 सेमीकंडक्टर वेफर्स तैयार किए जाएंगे.

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ताकत का प्रतीक

अश्विनी वैष्णव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य शक्ति, नेतृत्व क्षमता और नई तकनीक के उपयोग का बेहतरीन उदाहरण है. इस ऑपरेशन में विज्ञान और तकनीक की अहम भूमिका रही.

भार्गवस्त्र: ड्रोन स्वार्म के खिलाफ भारत की नई ताकत

देश में बढ़ रहा सेमीकंडक्टर डिज़ाइन का नेटवर्क

मंत्री ने बताया कि अब भारत के कई राज्यों में सेमीकंडक्टर डिज़ाइन सुविधाएं विकसित हो रही हैं. राज्य सरकारें डिज़ाइन स्टार्टअप्स को सहयोग दे रही हैं. देश के 270 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान और 70 स्टार्टअप्स इस क्षेत्र में नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं.

मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

भारत में मोबाइल, लैपटॉप, मेडिकल डिवाइस, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा उपकरण जैसे क्षेत्रों में निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सेमीकंडक्टर की मांग भी बढ़ रही है. यह नई यूनिट प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को और मजबूत करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।