मोदी सरकार के 50 दिन के फैसले 50 सालों से बेहतर : जेपी नड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार के 50 दिन के फैसले 50 सालों से बेहतर : जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, एक परंपरा है कि रिपोर्ट कार्ड 100 दिनों के बाद जारी किया जाता है,

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी उपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मोदी सरकार 2 के पिछले 50 दिनमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 50 दिन के फैसले 50 सालों से बेहतर रहे हैं। इतनी अल्प अवधि में जो फैसले लिए वो अभूतपूर्व हैं और पिछली सरकारों से बिल्कुल अलग हैं। 
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में परिवर्तन करते हुए जो फैसले लिए गए हैं उनपर ध्यान देने की जरूरत है। नड्डा ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, वंचित तबकों को मुख्यधारा में शामिल करते हुए देश को कैसे आगे ले जाया जा सकता है इसपर मोदी सरकार को मुख्य फोकस है।

मायावती ने की आजम के बयान की निंदा, कहा-सभी महिलाओं से मांगें माफी

 उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की तरफ से पूर्व में की गई कई घोषणाओं का उल्लेख किया और बताया कि वे किस तरह से देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए आगे कहा कि छोटे दुकानदार जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ होगा। उन्हें प्रधानमंत्री मानधन योजना से जोड़ा जाएगा। इस फैसले से करीब 3 करोड़ छोटे कारोबारियों को लाभ मिलने वाला है। 
जेपी नड्डा ने कहा, एक परंपरा है कि रिपोर्ट कार्ड 100 दिनों के बाद जारी किया जाता है, लेकिन मोदी जी ने देश के सामने 50 दिन का रिपोर्ट कार्ड देने का फैसला किया है। महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाए जाएंगे। शुद्ध पेयजल सुविधा के साथ। 
नड्डा ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण फैसला सबको घर, सबको गैस देने का फ़ैसला है। हम 2024 तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों के घरों को नल का साफ जल देंगे। यह बहुत क्रांतिकारी निर्णय मोदी सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ के तहत 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाने का फ़ैसला लिया गया है। 
हम गांवों को मज़बूत करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी से लोगों को बचाने का प्रावधान किया गया है। हमने श्रमिक सुधार के क्षेत्र में पहल की है जिससे करोड़ों कामगारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 14 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है। 
नड्डा ने कहा कि छोटे दुकानदार जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये का होगा, उन्हें प्रधानमंत्री मानधन योजना से जोड़ा जाएगा। इस फैसले से करीब 3 करोड़ छोटे कारोबारियों को लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि पांच साल में देश की अर्थव्यवस्था 5000 अरब डॉलर तक पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया है उसमें एक लाख करोड़ का निवेश आधारभूत ढांचा क्षेत्र में किया जाएगा।
उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज की उत्पादकता में वृद्धि होने का भी जिक्र किया और कहा कि यह राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ही संभव हो रहा है। नड्डा ने कहा कि हम 50 दिनों में यह महसूस कर सकते हैं कि यह सरकार काम कर रही है । हम अपने किए सारे वादे पूरे करेंगे। नड्डा ने कहा कि 100 दिनों के कामकाज का ब्योरा देने की प्रथा है पर हम पहली बार 50 दिनों का ब्योरा दे रहे हैं। 
उमर अब्दुल्ला के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा,  “अगर चुनाव का बहिष्कार होता है, तो बीजेपी त्राल जीत सकती है”। इन दलों का रुख देश के बजाय उनकी राजनीति से ज्यादा चिंतित है, यह समय-समय पर बदलता रहता है। यह वही पार्टी है जिसने कहा था कि वे पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे और फिर भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।