मोदी सरकार करेगी दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी नीलाम, विदेश मंत्रालय ने दिया विज्ञापन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार करेगी दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी नीलाम, विदेश मंत्रालय ने दिया विज्ञापन

NULL

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए सरकार उसकी मुंबई स्थित चार प्रॉपर्टीज नीलाम करने वाली है। 14 नवंबर को होने वाली इस नीलामी की जानकारी वित्त मंत्रालय ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर दी है। दाऊद की प्रॉपर्टीज के साथ दो अन्य प्रॉपर्टीज भी नीलामी होगी।

बता दे की 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय जांच एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसके लिए जहां दाऊद के विदेशी ठिकानों पर नजर रखी जा रही है, वहीं देश में उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

दाऊद इब्राहिम की देश में अरबों रुपये की संपत्तियां हैं। दाऊद ने महाराष्ट्र में खास तौर पर अपनी काली कमाई लगाई हुई थी। सीबीआई अब तक उसकी 10 संम्पतियों को जब्त कर चुकी है। इसमें से तीन संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है।

इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने नीलामी विज्ञापन के संबंध में जानकारी दी है। नीलामी के लिए लिफाफा बंद टेंडर मंगाए गए हैं। नीलामी इसी साल 14 नवंबर में होगी।

दाऊद की तीन सम्पतियों की नीलामी में एक संपत्ति भिंडी बाजार में शबनम गेस्ट हाउस है। दूसरी प्रॉपर्टी पाकमोडिया स्ट्रीट की डाम्बर वाला बिल्डिंग के कुछ कमरे भी हैं। इसमें कमरा नंबर 18, 19, 20, 25, 26 और 28 प्रमुख हैं। इसके अलावा पाकमोडिया स्ट्रीट में ही हॉटेल रौनक अफरोज भी नीलाम होगा।

खासबात है कि हॉटेल रौनक अफरोज की नीलामी साल 2015 में भी हुई थी तब पूर्व पत्रकार बालाकृष्णन ने 30 लाख डिपॉजिट भरने के बाद ऊंची बोली लगाकर नीलामी जीता लिया था लेकिन 3.98 करोड़ की बकाया रकम नही भर पाने की वजह से नीलामी रद्द हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।