मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए काम रही है : नकवी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए काम रही है : नकवी

NULL

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि भारत सुलभ और गुणवथापूर्ण शिक्षा का हबै बन रहा है तथा मोदी सरकार अल्पसंख्यकों सहित सभी तबकों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। मलेशिया में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे संगठन पिंटौ के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से भेंट के दौरान नकवी ने कहा, ”केंद्र सरकार के पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान शिक्षा प्राप्त करने हेतु भारत आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में बड़ पैमाने पर बढ़तरी हुई है। वहीं देश के गरीब एवं पिछड़ क्षेत्रों में शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने में बड़ सफलता मिली है।”

भारत सुलभ और गुणवथापूर्ण शिक्षा का हब बन रहा है।  नकवी ने कहा, ”शिक्षा ही सशक्तिकरण का केंद्रबिंदु है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अल्पसंख्यकों सहित सभी तबकों के शैक्षिक सशक्तिकरण के प्रति मजबूती से काम कर रही है। प्रतिनिधिमंडल की नकवी से मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक समाज के शैक्षिक सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।” नकवी ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य समाज के हर तबके के बच्चे को बेहतर, गुणवथापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा मुहैया कराना है।

 नकवी ने पिंटौ के प्रतिनिधिमंडल को मोदी सरकार द्वारा समाज के सभी कमजोर तबकों सहित अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तिकरण एवं रोजगारपरक कौशल विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं जैसे 3टी- टीचर, टि2ऱ्398रीन, टॉयलेटै, 2ऱ्394ीरीब नवाज़ कौशल विकास योजना, बेगम हजरत महल बालिका छात्रवृति आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बड़ संख्या में मदरसों को 3टी से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा एवं आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में शामिल करने हेतु बड़ पैमाने पर अभियान चलाया है।

 प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भारत की तरह मलेशिया में भी सभी धमो’, संस्कृति के लोग मिलजुल कर शिक्षा एवं विकास के लिए काम कर रहे हैं। इस मुलाकात में अल्पसंख्यक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, मौलाना आज़द एजुकेशन फाउंडेशन के सचिव, फाउंडेशन के सदस्य, एवं कुछ बुद्धिजीवी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।