मोदी सरकार जनता से जुड़े सवालों से बचने के लिए फर्जी एजेंडा तैयार कर रही है : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार जनता से जुड़े सवालों से बचने के लिए फर्जी एजेंडा तैयार कर रही है : कांग्रेस

NULL

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार संसद में जनता से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचने के लिए फर्जी एजेंडा तैयार कर रही है और इसके तहत ही उसने कांग्रेस पर डॉटा चोरी करने की आरोपी कंपनी के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार राफेल सौदे में गड़बड़, बैंक घोटाले, 39 भारतीयों के इराक में मारे जाने और इस पर उसकी गुमराह करने की नीति, किसान उत्पीड़न तथा व्यापम से भी बड़ कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) पेपरलीक जैसे कई मामलों में घिर चुकी है और इनका उसके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए वह संसद नहीं चलने दे रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए क्या उसने बिहार विधानसभा चुनाव में उस कंपनी से मदद नहीं ली जिस पर उसने डॉटा चोरी का आरोप लगाया है। यदि कंपनी डाटा चोर है तो उसने उसका इस्तेमाल क्यों किया। उन्होंने कहा कि यदि यह कंपनी डाटा चोर है तो सरकार का पोर्टल चलाने वाले अरविंद गुप्ता किस आधार पर इस कंपनी की तारीफ कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गत वर्ष गुजरात चुनाव में इस विवादास्पद कंपनी की सेवाएं लेने संबंधी भारतीय जनता पार्टी के आरोप पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष ने कभी इस कंपनी की सेवाएं नहीं ली।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।