मोदी सरकार के 11 साल पूरे, 'माईगव' आयोजित कर रहा 'विकसित भारत 2025 क्विज' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार के 11 साल पूरे, ‘माईगव’ आयोजित कर रहा ‘विकसित भारत 2025 क्विज’

माईगव क्विज से बने ‘विकसित भारत’ के सहभागी

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर ‘माईगव’ ने ‘विकसित भारत 2025 क्विज’ का आयोजन किया है, जिसमें नागरिकों को 1 लाख रुपए तक के नकद पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य जन जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को भारत की विकास यात्रा में शामिल करना है।

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नागरिक सहभागिता मंच ‘माईगव’ ने नागरिकों के लिए रोमांचक प्रतियोगिताओं और गतिविधियों की एक सीरीज शुरू की है, जिसमें 1 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार रखा गया है।

‘माईगव’ ने लोगों को परिवर्तनकारी शासन के 11 वर्षों का जश्न और ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में भारत की रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए इस सीरीज को शुरू किया है।

‘माईगव’ ने नागरिकों को ‘विकसित भारत 2025 क्विज’ में भाग लेने और भारत की विकास यात्रा के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया है।

इस पहल का उद्देश्य जन जागरूकता को बढ़ावा देना, सामूहिक उपलब्धियों का जश्न मनाना और राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “प्रतिभागी आकर्षक नकद पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले को 1,00,000 रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 75,000 रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, 2,000 रुपए के 100 सांत्वना पुरस्कार और 1,000 रुपए के 200 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। साथ ही, प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भागीदारी का डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।”

‘माईगव’ ने ‘हर घर स्वदेशी – 1 राष्ट्र 1 भावना फोटो स्टोरी प्रतियोगिता’ शुरू की है।

इस प्रतियोगिता के लिए नागरिकों को एक फोटो और 150-200 शब्दों में अपनी एक प्रेरक कहानी साझा करनी होगी। ऐसी कहानी, जिसमें इसकी विशिष्टता और स्वदेशी को चुनने की उनकी प्रेरणा पर प्रकाश डाला गया हो। ग्यारह शीर्ष विजेताओं को प्रत्येक को 11,000 रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा।

इसके अलावा, नागरिकों के लिए ‘बदलता भारत मेरा अनुभव – मिनी व्लॉग प्रतियोगिता’ भी रखी गई है। जिसमें नागरिकों को 2 मिनट का व्लॉग सबमिट करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस व्लॉग में प्रतिभागियों को 2014 से उनके इलाके में हुए महत्वपूर्ण, प्रभावशाली बदलाव का वर्णन और दृश्यात्मक चित्रण करना होगा।

100-150 शब्दों के साथ ये व्लॉग इंफ्रास्ट्रक्चर, सार्वजनिक सुविधाओं या डिजिटल प्रगति में सुधार को उजागर करेंगे। शीर्ष 11 विजेताओं को प्रत्येक को 11,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि ‘भारत के बढ़ते कदम – एक जनभागीदारी फोटो प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है, जो राष्ट्रीय पहलों में लोगों की भागीदारी को दर्शाने का प्रयास करती है।

इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को किसी भी ‘जनभागीदारी’ पहल (स्वच्छ भारत, मिशन लाइफ) में अपनी भागीदारी को प्रदर्शित करने वाली एक तस्वीर और अपने अनुभव का 50-100 शब्दों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। ग्यारह शीर्ष विजेताओं को प्रत्येक को 11,000 रुपए मिलेंगे।

सीरीज में एक और रोमांचक एक्टिविटी ‘एक भारत, प्रगतिशील भारत – वीडियो स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता’ शामिल है, जिसमें नागरिकों को एक मिनट का वीडियो बनाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें नागरिकों को एक लाभार्थी के रूप में यह बताना होगा कि किसी विशिष्ट सरकारी योजना ने उनके जीवन को किस तरह सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

मंत्रालय ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नीति परिवर्तनों के पीछे की मानवीय कहानियों को उजागर करना है।

राहुल गांधी के ‘मैच फिक्सिंग’ बयान पर एनडीए का तीखा प्रहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।