हाइफा में हुए शहीदों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाइफा में हुए शहीदों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है। इजरायल दौरे के तीसरे व अंतिम दिन पर मोदी हाइफा शहर पहुंच गए हैं। मोदी ने हाइफा में 99 साल पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश भी लिखा और वहां जवानों से मुलाकात भी की। बता दें कि नरेंद्र मोदी हाइफा शहर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है।

1555516266 modi netanyahu flower

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हाइफा में मेजर दलपत सिंह (प्रथम विश्व युद्ध के नायक) की याद में पट्टिका का अनावरण किया। पीएम मोदी के साथ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हाइफा में मौजूद हैं। मोदी ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम कुछ कंपनियों के सीईओ के साथ लंच भी करेंगे।

मोदी करेंगे इजरायल की संसद को संबोधित..

1555516267 modi parliament

पीएम मोदी को आज इजरायल की संसद को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए वे सीईओ के साथ लंच करने के बाद नेतन्याहू के साथ सड़क रास्ते से तेल अवीव लौटेंगे। यहां संसद को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

भारतीय सैनिकों ने हाइफा को कराया था आजाद..

1555516267 haifa soliders

भारतीय सैनिकों ने पहले विश्व युद्ध के दौरान हाइफा शहर को तुर्की से आजाद कराया था। इस शहर पर तुर्की ने 402 साल से कब्जा किया हुआ था। भारतीय सैनिकों ने उस समय भाले और तलवार की मदद से ही तुर्की सैनिकों को परास्त कर दिया था। इस युद्ध में 44 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।