केरल में बोले राहुल गांधी- मोदी वादे पूरे करने में रहे नाकाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल में बोले राहुल गांधी- मोदी वादे पूरे करने में रहे नाकाम

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ”मोदी ने आपसे जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए। लेकिन अनिल

पथानापुरम (केरल) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पिछले पांच साल में किए वादों को पूरा करने में ”नाकाम” रहे हैं। राहुल ने आरोप लगाया, ”मोदी ने आपसे जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए। लेकिन अनिल अंबानी को राफेल सौदे से 30,000 करोड़ रुपए मिल गए।”

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं और उन्होंने सबसे बड़े रक्षा सौदे से ऐसे व्यक्ति को जोड़ा, जिसने एक विमान भी नहीं बनाया है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कोल्लम जिले में ‘सेंट स्टीफन कॉलेज’ के मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

संघ पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि देश भाजपा-आरएसएस के हमलों का सामना कर रहा है और कांग्रेस तथा भाजपा के बीच विचारधारा की लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा, ”आप (भाजपा/आरएसएस) हम पर कितने भी हमले करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम प्रेम एवं अहिंसा के जरिए आपको यह बताएंगे कि आप गलत हैं।”

Rahul Gandhi

राहुल ने पूछा – भाजपा प्रचार में इतने पैसे खर्च कर रही है, कौन दे रहा है पैसा?

राहुल ने कहा, ”पिछले पांच वर्ष में, हमारे प्रधानमंत्री ने कई वादे किए। दो करोड़ रोजगार के अवसर, बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा कराना,  किसानों को मूल्य समर्थन।” राहुल गांधी ने पूछा कितने लोगों के खाते में प्रधानमंत्री के वादे के मुताबिक पैसे आए। उन्होंने राज्य के काजू किसानों से वादा किया कि सत्ता में आने पर वह उनसे जुड़े मुद्दे उठाएंगे । उन्होंने कहा, ”हम काजू को एक व्यवहार्य विकल्प बनाने में मदद करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे।”

राहुल ने कहा, जैसा कि पीएम ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ कहा था, जिसका अर्थ है कि हम भारत से कांग्रेस का विचार मिटा देंगे। कांग्रेस नरेंद्र मोदी से कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं हैं। हम आपको समझाने के लिए लड़ेंगे, आप ‘ फिर से गलत हम आपको ई चुनाव में हरा देंगे लेकिन हम आपके खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि केरल से चुनाव लड़ना उनके लिए ”सम्मान” की बात है। कांग्रेस अध्यक्ष कल रात यहां दो दिवसीय दौरे पर केरल पुहंचे थे। राहुल उत्तर प्रदेश में अपने गढ़ अमेठी के अलावा केरल राज्य के वायनाड जिले से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह बुधवार को यहां अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।