मोदी ने दी 'प्रचंड' को बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी ने दी ‘प्रचंड’ को बधाई

NULL

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में स्थानीय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए वहां के निवर्तमान प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई दी। प्रधानमंत्री कर्यालय ने ट्वीट में कहा कि मोदी ने फोन पर प्रचंड को बधाई दी। मोदी ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नेपाल में लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति उनकी कटिबद्धता के लिए बधाई दी।

लाखों नेपालियों ने 14 मई को दो दशक में देश के पहले स्थानीय चुनाव के लिए वोट डाले थे जब नेपाल ने राजनीतिक अस्थिरता के बीच लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। चुनाव से पहले प्रचंड ने मोदी से बात की थी जिन्होंने नेपाल में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लि भारत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

pushp kamal

पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री बनने वाले प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस नेता शेर बहादुर देउबा के साथ एक समझौते के तहत दो दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया था। समझौते के तहत वे अगले साल होने वाले चुनाव तक बारी-बारी से सत्ता साझा करेंगे। समझौते के चलते प्रचंड को नौ महीने बाद इस्तीफा देना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।