चौकीदार ने देश की खुशियां भी चुराई : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौकीदार ने देश की खुशियां भी चुराई : कांग्रेस

वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत के नीचे खिसककर 140वें स्थान पर पहुंच जाने को लेकर कांग्रेस ने PM

विश्व खुशहाली सूचकांक (वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स) में भारत के नीचे खिसक कर 140वें स्थान पर पहुंच जाने को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि चौकीदार ने देश की खुशियां भी चुरा ली हैं।

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, ”159 देशों की सूची में साल 2013 में भारत 111वें पायदान पर था इसके बाद साल 2016 में यह 118वें पायदान पर आ गया। 2017 में भारत 122 वें पायदान पर आ गया। इसके बाद 2018 में 133वें पायदान पर और अब 2019 में यह 140वें पायदान पर पहुंच गया।” उन्होंने आरोप लगाया, ”देश की खुशियां भी चुराईं इस चौकीदार ने!”

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र विश्व खुशहाली रिपोर्ट में इस साल भारत पिछले साल के मुकाबले सात स्थान नीचे है। वह 140वें स्थान पर है। इस बार लगातार दूसरे साल फिनलैंड पहले नंबर पर है। उसके बाद डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड और नीदरलैंड का स्थान है। रिपोर्ट के मुताबिक, खुशहाली के मामले में भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी पीछे है। पाकिस्तान 67 वें, बांग्लादेश 125 वें और चीन 93 वें पायदान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।