मोदी ने लालू पर लगाया आरोप , कहा जमीन लिखवा कर बनाया था BPSC अध्यक्ष और विधान पार्षद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी ने लालू पर लगाया आरोप , कहा जमीन लिखवा कर बनाया था BPSC अध्यक्ष और विधान पार्षद

NULL

बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आज एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) का अध्यक्ष और राज्यपाल कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाने के एवज में पटना में करोड़ो रुपये की जमीन लिखवाई है।

सुशील कुमार मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इससे संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष ने काम करने के बदले जमीन और सम्पत्ति लिखवाने के लिये नये-नये तरीके इजाद किये। सम्पत्ति लिखवाने के लिये मुखौटा कम्पनियों, गिफ्ट के माध्यम से जमीन फिर सीधे तौर पर जमीन और इसके बाद पॉवर ऑफ अटार्नी के माध्यम से जमीन लिखवाई गयी।

उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी इस कारगुजारी का पता नहीं चल सके इसके लिये नये -नये तरीके अपनाये गये। श्री यादव के पैसे कमाने के कारनामे को देखकर रॉबर्ट वाड्रा को भी शर्म आ जायेगी और इसमें वह उनके भी गुरू हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामाश्रय प्रसाद यादव को बीपीएसी का अध्यक्ष बनाने के एवज में पटना के सगुना मोड़ के निकट 6,726 वर्ग फुट के दो प्लॉट वर्ष 1993-94 में लिखवा लिया गया। इस प्लॉट को लिखवाने के लिये मोहम्मद शमीम और उनकी पत्नी सोफिया तबस्सुम का इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा कि श्री रामाश्रय प्रसाद यादव की पुत्री सीमा यादव तथा उनके पुत्र संजय यादव से पटना के सगुना मोड़ स्थित विजय बिहार को-ऑपरेटिव के दोनों प्लॉट को मोहम्मद शमीम तथा उनकी पत्नी के नाम रजिस्ट्री करवायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।