विधायक दल तय करेगा सीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधायक दल तय करेगा सीएम

NULL

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पुनिया ने कहा की छत्तीसगढ़ में अब तक हुए तीनों विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का दावेदार को पेश नहीं किया था और इस बार भी कांग्रेस चुनावों से पहले सीएम उम्मीदवार नहीं डिक्लियर करेगी। पीएल पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा के करते हुए कहा कि चुनाव जितने पर कांग्रेस विधायक दल तय करेगा की मुख्यमंत्री किसे बनाया जाये। साथ ही पुनिया ने इस बार के विधान सभा चुनाव के लिए बहुत पहले से ही प्रत्याशियों की घोषणा किये जाने की बात भी कही है।

जिससे इन प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारियों के लिए पर्याप्त सयम मिल सकें। यही वजह है कि कांग्रेस ने अभी से ही प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान सबकी नजर इस बार राजनांदगांव विधानसभा पर टिकी रहेगी. क्योकि इस बार इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आमने सामने रहेंगे. जिसके बाद इस सीट को लेकर कांग्रेस में खलबली मच गई है. ऐसे में कांग्रेस ने इस सीट पर कोई भी बड़ा चेहरा न उतारने का फैसला लिया है।

कांग्रेस इस सीट पर स्थानीय कांग्रेस के सदस्य को टिकट देगी. यह? निर्णय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर लिया गया है। इस बात की जानकारी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दी है. इस दौरान पुनिया का यह भी कहना है कि सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी से हमे मतलब नहीं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।